ETV Bharat / state

ट्रक मालिकों ने चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - ट्रक मालिकों का चक्का जाम

गोपालगंज ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया. इस दौरान एनएच 27 पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई. वहीं ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लाल बाबू यादव ने ट्रक चालकों से हाथ जोड़कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.

गोपालगंज में हड़ताल करते ट्रक मालिक
गोपालगंज में हड़ताल करते ट्रक मालिक
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:13 PM IST

गोपालगंजः गोपालगंज ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया. इस दौरान एनएच 27 पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई. वहीं ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लाल बाबू यादव ने ट्रक चालकों से हाथ जोड़कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.

ट्रक का चक्का किया जाम
दरअसल सरकार द्वारा लगाए गए नए नियम 12 से ज्यादा चक्के वाले ट्रकों पर बालू गिट्टी और अन्य निर्माण की सामग्री नहीं ले जाने के निर्देश के बाद ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बिहार भर के ट्रकों का चक्का जाम कर दिया है. वहीं सरकार के इस निर्देश के विरोध में गोपालगंज ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर ट्रक का चक्का जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार में थमा ट्रकों का पहिया,बड़ी ट्रकों से गिट्टी-बालू ढोने पर लगी रोक हटाने की मांग

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बंजारी के पास एनएच 27 पर ट्रक को रोककर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही जिलाध्यक्ष लालबाबू यादव ने लोगों से हाथ जोड़कर अहिंसात्मक रूप से बिना जोर जबरदस्ती दिखाए आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह किया. ट्रक चालकों ने भी अपनी ट्रक सड़क पर खड़ी कर सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया.

काला कानून की तरह है नियम
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से ट्रक ड्राइवरों व मालिकों की कमर तोड़ देगी. सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स ट्रक द्वारा ही मिलता है. ये नियम लगाना हमारे लिए काला कानून है. इस नियम से सभी प्रभावित होंगे. हालांकि इस चक्का जाम से इमरजेंसी सेवाओ को बाहर रखा गया है.

गोपालगंजः गोपालगंज ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया. इस दौरान एनएच 27 पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई. वहीं ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लाल बाबू यादव ने ट्रक चालकों से हाथ जोड़कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.

ट्रक का चक्का किया जाम
दरअसल सरकार द्वारा लगाए गए नए नियम 12 से ज्यादा चक्के वाले ट्रकों पर बालू गिट्टी और अन्य निर्माण की सामग्री नहीं ले जाने के निर्देश के बाद ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बिहार भर के ट्रकों का चक्का जाम कर दिया है. वहीं सरकार के इस निर्देश के विरोध में गोपालगंज ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर ट्रक का चक्का जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार में थमा ट्रकों का पहिया,बड़ी ट्रकों से गिट्टी-बालू ढोने पर लगी रोक हटाने की मांग

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बंजारी के पास एनएच 27 पर ट्रक को रोककर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही जिलाध्यक्ष लालबाबू यादव ने लोगों से हाथ जोड़कर अहिंसात्मक रूप से बिना जोर जबरदस्ती दिखाए आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह किया. ट्रक चालकों ने भी अपनी ट्रक सड़क पर खड़ी कर सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया.

काला कानून की तरह है नियम
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से ट्रक ड्राइवरों व मालिकों की कमर तोड़ देगी. सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स ट्रक द्वारा ही मिलता है. ये नियम लगाना हमारे लिए काला कानून है. इस नियम से सभी प्रभावित होंगे. हालांकि इस चक्का जाम से इमरजेंसी सेवाओ को बाहर रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.