गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के दौरान बोलेरो में तेज गति से आ रही ट्रेन ने टक्कर मार दी. हालांकि गाड़ी में बैठ यात्री बाल-बाल बच गए, उन्हें हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें- महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि
दरअसल, फुलवरिया से हाजीपुर के लिए डीएमयू गाड़ी जा रही थी. इसी दौरान अमठा रेलवे क्रॉसिंग पर बोलेरो के ड्राइवर ने ट्रेन की दूरी का अंदाजा नहीं लगाते हुए गाड़ी क्रॉस करवाने लगा. लेकिन ट्रेन काफी स्पीड में थी और देखते ही देखते गाड़ी में टक्कर मार दी. हालांकि इस दौरान ट्रेन के ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रेन की स्पीड को कंट्रोल कर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया.
कई मीटर तक गाड़ी को घसीटा
ट्रेन ने बोलेरो को टक्कर मारकर कई मीटर तक घसीट दिया. वहीं, गाड़ी काफी देर तक ट्रेन की इंजन में फंसी रही. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बोलेरो को ट्रेन के इंजन से बाहर निकाला. उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई.
![train hit bolero car on railway crossing in gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:51:26:1619947286_bh-gpj-01-accident-bh10067_02052021144557_0205f_1619946957_340.jpg)