ETV Bharat / state

गोपालगंज: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद - vehicle thief gang

पुलिस को मंगलवार शाम को नियमित गश्ती के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटनास्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भागने में सफल रहे.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:19 PM IST

गोपालगंज: जिले के हथुआ अनुमंडलीय पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, मौके से गिरोह के तीन अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज
बरामद बाइक

अपराधियों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि पुलिस को मंगलवार शाम को नियमित गश्ती के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटनास्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भागने में सफल रहे. बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने छितौन गांव में छापेमारी कर चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी'
मामले में हथुआ डीएसपी अशोक चौधरी ने बताया कि श्रीपुर ओपी प्रभारी ने शाम की गश्ती के दौरान दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिसमें छितौन गांव से चोरी की पांच बाइक भी जब्त की गई. उन्होंने बताया कि इनके पकड़े जाने से बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी.

गोपालगंज: जिले के हथुआ अनुमंडलीय पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, मौके से गिरोह के तीन अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज
बरामद बाइक

अपराधियों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि पुलिस को मंगलवार शाम को नियमित गश्ती के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटनास्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भागने में सफल रहे. बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने छितौन गांव में छापेमारी कर चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी'
मामले में हथुआ डीएसपी अशोक चौधरी ने बताया कि श्रीपुर ओपी प्रभारी ने शाम की गश्ती के दौरान दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिसमें छितौन गांव से चोरी की पांच बाइक भी जब्त की गई. उन्होंने बताया कि इनके पकड़े जाने से बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.