गोपालगंज: जिले में छठ पूजा को लेकर तैयारी को लेकर हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ अनुमंडल परिसर में बैठक की. इस बैठक में छठ के लिए घाटों पर किये जाने वाले सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा की गई. वहीं सभी घाटों पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की बात की गई.
छठ पूजा के लिए तैयारी शुरु
दरअसल, कुछ ही दिनों में छठ पूजा आने वाली है. जिसको लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंध की गई है. बताया जाता है कि छठ पूजा की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को कुछ निर्देश दिये.
की जाएगी थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
एसडीओ अनिल कुमार रमन ने बताया कि पूरे हथुआ अनुमंडल में करीब 8 सौ छोटी-बड़ी छठ घाटे हैं. जहां लोग छठ पूजा मनाते हैं. जिसमें 50 छठ घाट अति संवेदनशील हैं, जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी को बैरिकेटींग करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इस बार लोगों के विशेष सुरक्षा के लिए अंदर से लोहे की जाली लगायी जा रही है. ताकि किसी के डूबने और नदी की धारा में बहने की आशंका न रहे. क्योंकि इस बार वर्षा देश से हुई है जिससे सभी तालाब एवं नदियां जलमग्न है.
शांत माहौल में छठ पूजा का होगा समापन
अनिल कुमार रमन ने बताया कि कई तालाबों में जलकुंभी और गंदगी फैली हुई है. जिसके लिए हम लोग वहां के पूजा समिति और मुखिया से बात कर सफाई करवाएंगे. अगर कोई दिक्कत आती है तो हम अपने एजेंसी से सफाई करवाएंगे. ताकि साफ-सुथरे और शांत माहौल में छठ पूजा संपन्न हो सके.