गोपालगंज: जिले के शराब माफियाओं ने इन दिनों उत्पाद विभाग की कार्रवाई को देखते हुए अपना रास्ता बदल दिया है. विभाग की ओर से शराब कारोबारियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है. हाल ही में कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बल्थरी गांव में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई. जिससे शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर गया.
300 पेटी शराब बरामद
उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी की गयी. ट्रक को जब्त कर तीन सौ पेटी शराब बरामद किया. वहीं, मुख्य धंधेबाज के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. माफिया बल्थरी चेक पोस्ट से न जाकर बल्थरी गांव के रास्ते शराब की बड़ी खेप हाजीपुर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. बल्थरी गांव के रास्ते सोनीपत से हाजीपुर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप आने वाली थी. जिसकी भनक उत्पाद विभाग को लग गई थी.
हिरासत में 3 आरोपी
सर्च के दौरान हरियाणा नम्बर प्लेट के ट्रक पर लदे अंडों के नीचे रखा 300 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में बिहार में शराब सप्लाई करने वाला धंधेबाज और ड्राइवर समेत तीन को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए धंधेबाजों में हरियाणा के गोहाना गांव निवासी लेना सिंह का पुत्र नरेंद्र, हरियाणा के जिंद जिला के सफीदों गांव निवासी ट्रक मालिक और ड्राइवर मनोज कुमार, साथी खलासी सोनीपत गोहाना निवासी अजमेर सिंह का पुत्र रविंद्र शामिल है. फिलहाल पकड़े गए धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर रही है.