गोपालगंजः बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में होने वाले हैं. दूसरे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को बरौली विधानसभा सीट के दो निर्दलीय उम्मीदवार समेत बीजेपी प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया.
तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ था. वहीं चोथे दिन बरौली विधानसभा के दो निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार यादव और रूदल महतो के अलावा बीजेपी प्रत्याशी रामप्रवेश राय ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामप्रवेश राय के समर्थकों ने उन्हें माला पहनाई और जिंदाबाद के नारे लगाए.
सामाजिक कार्य का लंबा इतिहास
बीजेपी प्रत्याशी रामप्रवेश राय ने कहा कि मैं पार्टी और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थापना काल से ही पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं और इसके माध्यम से समाज की सेवा करता रहा हूं. रामप्रवेश राय ने कहा कि मेरे सामाजिक कार्य का इतिहास लंबा रहा है.
1985 से लड़ रहे हैं चुनाव
रामप्रवेश राय ने बताया कि वे 1985 से चुनाव लड़ रहे हैं. यह उनका आठवां चुनाव है. उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री रहते हुए मैंने काफी विकास के काम किए हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जीत के बाद आगे जो भी अधूरे काम हैं उन्हें पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ की दिशा में काम करने की जरूरत है. बता दें कि इस बार बरौली विधानसभा सीट पर बीजेपी, बसपा और आरजेडी में त्रिकोणीय लड़ाई होगी.
तीन चरण में होगा बिहार विधानसभा चुनाव
गोपालगंज में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के तहत ज्यादा भीड़ जमा न हो इसे लेकर पुलिसकर्मियों की जगह-जगह तैनाती की गई है. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.