गोपालगंजः जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार ने अस्थाई जिला पंचायत संसाधन केंद्र का दीप जलाकर उद्घाटन किया. जिला परिषद सभागार में हो रहे इस कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिंह सहित कई कर्मी मौजूद रहे.
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी होगी सुविधा
दरअसल, पंचायती राज संस्थानों के विकासात्मक एवं प्रबंधकीय क्षमता को बढ़ाने, पारदर्शिता से कार्य कराने तथा आम लोगों के बीच सक्रिय साझेदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग के निर्देश पर आज अस्थाई जिला पंचायत संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा. त्रिस्तरीय पंचायती राज की व्यवस्था में इस केंद्र के माध्यम से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही कर्मियों की क्षमता संवर्द्धन का कार्य भी किया जाएगा. इसके लिए कर्मियों की भी तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ेंः जब बाइक पर सवार परिवार के सामने 'हाथ जोड़कर' खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी
5.14 करोड़ की लागत से होगा भवन का निर्माण
अमित कुमार ने कहा कि नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक यह केंद्र जिला परिषद के सभागार के ऊपरी मंजिल पर चलेगा. इस केंद्र के प्रारंभ होने से कर्मियों के साथ ही निर्वाचित पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को इसका लाभ मिलेगा. वर्ष 2021 में ही जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निर्माण 5.14 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इसके लिए भूमि चयन से लेकर प्रथम चरण में तीन करोड़ तीन लाख की राशि भी आवंटित की जा चुकी है. निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है.