गोपालगंज: जिले के बहुचर्चित रामाश्रय सिंह हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर अनशन पर बैठी उनकी पत्नी सुनीता देवी का अनशन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जूस पिलाकर तुड़वाया. अनशन स्थल पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने सुनीता सिंह के राखी बंधवाई. इसके साथ ही भाई धर्म निभाने का वादा कर जूस पिलाया. उन्होंने सुनीता को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है.
जिले के बहुचर्चित व्यवसायी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ की मांग और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी सुनीता सिंह के आमरण अनसन के पांचवें दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनशन स्थल पहुंचे. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जाहिर करते हुए सरकार पर निशाना साधा.
पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई- तेजस्वी यादव
- मानसून सत्र में सरकार को घेरने का काम करेंगे.
- सुनीता सिंह ने राखी बांधी है, जिसका हम फर्ज अदा करेंगे.
- ओपन एंड शट केस है. गवाह हैं, सबूत हैं और कोर्ट का ऑर्डर भी है.
- इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा.
रामाश्रय सिंह हत्याकांड
- एक साल पहले हुई थी हत्या
- 13 जून 2019 को जिले के बड़े व्यवसाई रामाश्रय सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई.
- घटना के वक्त वह अपने पेट्रोल पंप पर काम कर रहे थे.
- हत्या के बाद परिजनों ने 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी.
- घटना के एक साल बाद भी उनको अबतक न्याय नहीं मिला है.
जेपी यादव के घर पहुंचे तेजस्वी
सुनीता सिंह का अनशन तुड़वाने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछले महीने रूपंचक गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिवार और राजद नेता जेपी यादव के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया.
- तेजस्वी ने कहा पीड़ित परिवार से मिलने आया हूं.
- इन्हें न्याय चाहिए. सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
- सरकार को अहसास दिलाना चाहता हूं कि कानून का राज स्थापित किया जाए.
- नीतीश कुमार के बल पर विधायक अमरेंद्र पांडेय गुंडागर्दी कर रहा है.
- सीवान में जदयू विधायक शराब पीकर ठुमका लगाता नजर आता है.
- अमरेंद्र पांडेय के ऊपर सभी धाराओं पर केस दर्ज है.
- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करता हूं.
- प्रशासन ने अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो मानसून सत्र पर सरकार को घेरेंगे.
- सैंकड़ों हत्याओं में एफआईआर नहीं दर्ज की गई हैं.
- गोपालगंज में अपराधियों को सरकार से संरक्षण प्राप्त है.
जेपी यादव को मिले आरजेडी से टिकट- ग्रामीण
वहीं, जब ग्रामीणों ने तेजस्वी से कहा कि जेपी यादव को यहां से आरजेडी की टिकट दी जाए. उसपर तेजस्वी ने कहा कि टिकट देना पार्टी का काम है. पहले हम परिवार को न्याय दिलाएंगे.