ETV Bharat / state

गोपालगंज: मेधा सूची का प्रकाशन नहीं होने से अभ्यर्थी शिक्षक नाराज, डीपीओ कार्यालय का किया घेराव - गोपालगंज

प्राथमिक शिक्षक नियोजन की फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन समय से नहीं होने पर अभ्यर्थी शिक्षक नाराज हैं. शिक्षक बहाली मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने डीपीओ कार्यालय स्थापना का घेराव किया.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:42 PM IST

गोपालगंज: शिक्षक अभ्यर्थी फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन नहीं होने के खिलाफ बुधवार को शिक्षा विभाग में डीपीओ कार्यालाय का घेराव किया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में अभ्यर्थी शिक्षक मौजूद रहे.

बता दें कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन की फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन समय से नहीं होने पर अभ्यर्थी शिक्षक नाराज हैं. शिक्षक बहाली मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने डीपीओ कार्यालय स्थापना का घेराव किया. संघ के सदस्यों ने कहा कि मेधा सूची प्रकाशित करने की तिथि पहले 28 नवंबर तय की गई थी. 5 दिसंबर तक आपत्तियों का निराकरण करने के साथ अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर तक किया जाना था. लेकिन, शिक्षा विभाग में अफसरशाही के कारण मेधा सूची का प्रकाशन समय पर नहीं हो रहा है.

'नियोजन इकाई कर रहा मनमानी'
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मेधा सूची प्रकाशन को लेकर कई पत्र लिखा गया है. लेकिन नियोजन इकाई की मनमानी के कारण बहाली में काफी विलंब हो चुका है. नियोजन इकाई की मनमानी के कारण ही चंदा उगाही गैंग को मौका मिल जाता है और बहाली को न्यायालय में अटका दिया जाता है. जिसके कारण अभ्यर्थी डिप्रेशन में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार शिक्षक अभ्यर्थी मेधा सूची के प्रकाशन को लेकर डीपीओ स्थापना को ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया. घेराव कर रहे लोगो ने फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन कर शिक्षकों की बहाली करने की मांग की है.

गोपालगंज: शिक्षक अभ्यर्थी फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन नहीं होने के खिलाफ बुधवार को शिक्षा विभाग में डीपीओ कार्यालाय का घेराव किया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में अभ्यर्थी शिक्षक मौजूद रहे.

बता दें कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन की फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन समय से नहीं होने पर अभ्यर्थी शिक्षक नाराज हैं. शिक्षक बहाली मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने डीपीओ कार्यालय स्थापना का घेराव किया. संघ के सदस्यों ने कहा कि मेधा सूची प्रकाशित करने की तिथि पहले 28 नवंबर तय की गई थी. 5 दिसंबर तक आपत्तियों का निराकरण करने के साथ अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर तक किया जाना था. लेकिन, शिक्षा विभाग में अफसरशाही के कारण मेधा सूची का प्रकाशन समय पर नहीं हो रहा है.

'नियोजन इकाई कर रहा मनमानी'
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मेधा सूची प्रकाशन को लेकर कई पत्र लिखा गया है. लेकिन नियोजन इकाई की मनमानी के कारण बहाली में काफी विलंब हो चुका है. नियोजन इकाई की मनमानी के कारण ही चंदा उगाही गैंग को मौका मिल जाता है और बहाली को न्यायालय में अटका दिया जाता है. जिसके कारण अभ्यर्थी डिप्रेशन में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार शिक्षक अभ्यर्थी मेधा सूची के प्रकाशन को लेकर डीपीओ स्थापना को ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया. घेराव कर रहे लोगो ने फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन कर शिक्षकों की बहाली करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.