गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज ताड़ के पेड़ से गिर कर सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो (Death of a sweeper in Gopalganj) गई. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधों टोला के भेड़ियारी गांव का है. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पिता का शव देखते ही मासूम बेटा सिरहाने खड़े कर रोता रहा तो कभी पिता से लिपट कर रूक रूक रोता रहा. मासूम अपने मृत पिता के शव पर लगे मिट्टी पर हाथ फेर कर साफ भी करता रहा. यह मंजर देखकर सभी की आंखें नम हो गई.
ये भी पढ़ें: Firing In Gopalganj: हथियारबंद बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली, गोरखपुर रेफर
ताड़ के पेड़ से गिरकर मौत: भेड़ियारी गांव में शुक्रवार की रात 40 फिट ऊंचे ताड़ से गिर गया. जबतक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान गिरगिट मांझी का बेटा छोटे लाल पासवान के रूप में की गई.
ताड़ी बेचकर करता था परिवार भरन पोशण: मृतक पेशे से सफाई का काम करता था और ताड़ से ताड़ी निकाल कर बेचता था. इससे वह अपने परिवार का भरन पोषण करता था. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मृतक रोज कि तरह शुक्रवार को 40 फिट ताड़ के पेड़ पर चढ़ कर ताड़ उतारता था. इसी बीच उसका अंतुलत बिगड़ गया. जिससे वह सीधे जमीन पर गिर पड़ा. जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: मृतक के एक बेटा और एक बेटी है. बेटी की कुछ दिन पहले ही उसका पति उसे छोड़ कर दूसरे लड़की के साथ भाग गया. इस हादसे के बाद परिवार के सदस्यों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के मासूम बेटा अपने पिता के शव से लिपट कर लगातार रोते हुए देख हर किसी की आंखे नम हो गई. मृतक का बेटा अपने मृत पिता के शव पर लगे मिट्टी को को साफ कर रहा था.