गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के समाहरणालय में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. जिसमें सुभाष सिंह जिला परिषद अध्यक्ष और अमित कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए हुए मतदान में सुभाष सिंह को 26 वोट पाकर विजयी (Subhash Singh elected Zila Parishad President) हुए और उनकी प्रतिद्वंद्वी माधुरी यादव को 5 वोट मिले. जबकि एक वोट अवैध घोषित कर दिया गया. वहीं, अमित कुमार उर्फ अंकू राय जो कि लगातार तीसरी बार जिला परिषद के उपाध्यक्ष (Amit Kumar Elected Zila Parishad Vice President) चुने गये. उनको 23 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी उनके ओम प्रकाश सिंह को 9 वोट मिले.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया जिप अध्यक्ष चुनाव में विधायक बीमा भारती की बेटी की हार, उपाध्यक्ष पद पर चौथी बार भी राजद का कब्जा
बता दें कि जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराया गया. सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. साथ ही सदस्यों ने नशा मुक्ति की शपथ ली. चुनाव के बाद समर्थकों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
शपथ ग्रहण के बाद सभी सदस्यों को जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सदस्यों को जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की पूरी प्रक्रिया एवं तकनीकी पहलू के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सर्टिफिकेट देकर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कि जिले का बेहतर विकास किया जायेगा. सभी निर्वाचित सदस्यों, पदाधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों की मदद से ससमय विकास कार्य को पूरा किया जायेगा. जिला परिषद के फंड का सभी क्षेत्रों के लिए सामान रूप से वितरित किया जायेगा. फंड इलाके के लिए विकास के लिए होता है इसलिए इसके वितरण में भेद-भाव नहीं किया जायेगा. सभी सदस्य आपस में सामंजस्य स्थापित कर विकास की रूपरेखा को आगे बढ़ाएंगे. किसानों को सबसे ज्यादा पानी की समस्या होती है. आने वाले समय में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- रमेश चौरसिया बने वैशाली जिला परिषद के अध्यक्ष.. सुंदर माला बनीं उपाध्यक्ष, बोले- करेंगे गांवों का विकास
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP