गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एसटीएफ ने दो साइबार अपराधी को गिरफ्तार (Two Cyber Criminal Arrested In Gopalganj) किया है. बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने बिहार और यूपी में कार्रवाई की. इस दौरान दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस पूछताछ के बाद बंगाल के आसनसोल के लिए लेकर रवाना हो गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से टीम ने 40 ग्राम का सोने का चेन, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड के अलावे मोबाइल बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंः Gaya News: SIT ने 4 लुटेरों को पकड़ा, टोटो सवार विदेशी पर्यटकों से लूटपाट का आरोप
1 करोड़ 10 लाख की ठगीः बंगाल के आसनसोल में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पिछले दिसम्बर माह में 1 करोड़ 10 लाख रुपए साइबर अपराधियों ने ठगी की थी. जिसके बाद पीड़ित महिला के बयान पर आसनसोल साइबर थाना पुलिस ने 30 दिसम्बर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शुरुआती जांच में बंगाल पुलिस को साइबर अपराधियों का तार पहले बंगाल के कल्याणी से एवं चिनचूड़ा से जुड़ा मिला. इसी की सूचना के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. साइबर सेल की टीम ने पूछताछ के बाद जिले के एक सक्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया.
40 ग्राम की चेन बरामदः टीम ने इसके पूर्व नगर थाना के जंगलिया दरगाह रोड व थावे के बंगरा गांव से पांच अपराधियों को बीते 6 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उनकी ही निशानदेही पर जिले के विशम्भरपुर थाना के टोला सिपाया गांव निवासी अनुज कुमार शर्मा एवं यूपी के कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना के तरया गांव निवासी विश्वकर्मा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बंगाल पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर आसनसोल लेकर चली गई. जिसके पास से सोने की 40 ग्राम की चेन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड तथा मोबाइल बरामद किया गया है.