ETV Bharat / state

यहां जमीन के अंदर से निकल रहा धुआं, दहशत में लोग, जानिए क्या है वजह - गोपालगंज में जमीन से निकल रहा धुआं

Smoke From Earth In Gopalganj : गोपालगंज में जमीन के अंदर से अचानक धुंआ निकलने लगा, ये देखकर स्थानीय लोग हैरान और परेशान हो गए. ये सिलसिला 3 दिनों से जारी है, लेकिन सूचना के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है.

गोपालगंज में जमीन के अंदर से निकल रहा धुआं
गोपालगंज में जमीन के अंदर से निकल रहा धुआं
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 9:55 AM IST

जमीन के अंदर से निकल रहा धुआं

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तीन दिनों से जमीन के अंदर से धुआं निकल रहा है. स्थानीय लोग चिंतित हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के जनता सिनेमा के पास सड़क किनारे की है, जहां जमीन से पिछले तीन दिनों से धुआं निकल रहा है. धुंए को देखकर स्थानीय दुकानदारों में भय का महौल है. साथ ही यह कौतूहल का विषय बन गया है.

जमीन के अंदर से निकल रहा धुंआः जनता सिनेमा के पास रहने वाले स्थानीय लोग और दुकानदार इस बात से परेशान हैं कि आखिर ये धुआं कहां से आ रहा है और क्यों आ रहा है. हर कोई इसके पिछले के कारण जानना चाहता है. स्थानीय दुकानदार मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कभी ज्यादा तो कभी कम धुआं जमीन से निकल रहा है. जमीन से निकल रहे धुएं से काफी बदबू भी निकल रही है.

"धुएं से बदबू निकलने के कारण एक मिनट भी रह पाना संभव नहीं है. पहले थोड़ा थोड़ा धुआं निकल रहा था लेकिन अब काफी मात्रा में निकल रहा है. यह पहला ऐसा मौका है जब यहां से धुआं निकला है, इसके पहले यहां कभी धुआं नहीं निकला था"- मो. अब्दुल्लाह, स्थानीय दुकानदार

जमीन के अंदर से धुआं निकलने से लोग परेशान
जमीन के अंदर से धुआं निकलने से लोग परेशान

धुआं निकलने से लोगों के मन में भयः दुकानदार मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि लगातार धुआं निकलने के कारण इसकी सूचना स्थानीय थाना और डायल 112 को दी गई है. थाना और डायल 112 यहां पहुंची और देखकर चली गई, लेकिन मन में भय बना हुआ है किया की आखिर ये क्या हो रहा है और क्यों धुएं निकल रहे हैं. प्रशासन भी अब तक इसकी वजह पता करने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः

Saharsa News: जमीन के अंदर से अचानक निकला पानी का फव्वारा, चमत्कार देख हैरान हुए लोग

Bettiah News: खेत में ट्रैक्टर चला रहा था किसान, तभी जमीन के अंदर से मिली भागवान विष्णु की अति प्राचीन मूर्ति

Fire in Patna: जमीन के अंदर रखे थे 52 ड्रम में ज्वलनशील और 16 हजार लीटर किरोसिन में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रही

जमीन के अंदर से निकल रहा धुआं

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तीन दिनों से जमीन के अंदर से धुआं निकल रहा है. स्थानीय लोग चिंतित हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के जनता सिनेमा के पास सड़क किनारे की है, जहां जमीन से पिछले तीन दिनों से धुआं निकल रहा है. धुंए को देखकर स्थानीय दुकानदारों में भय का महौल है. साथ ही यह कौतूहल का विषय बन गया है.

जमीन के अंदर से निकल रहा धुंआः जनता सिनेमा के पास रहने वाले स्थानीय लोग और दुकानदार इस बात से परेशान हैं कि आखिर ये धुआं कहां से आ रहा है और क्यों आ रहा है. हर कोई इसके पिछले के कारण जानना चाहता है. स्थानीय दुकानदार मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कभी ज्यादा तो कभी कम धुआं जमीन से निकल रहा है. जमीन से निकल रहे धुएं से काफी बदबू भी निकल रही है.

"धुएं से बदबू निकलने के कारण एक मिनट भी रह पाना संभव नहीं है. पहले थोड़ा थोड़ा धुआं निकल रहा था लेकिन अब काफी मात्रा में निकल रहा है. यह पहला ऐसा मौका है जब यहां से धुआं निकला है, इसके पहले यहां कभी धुआं नहीं निकला था"- मो. अब्दुल्लाह, स्थानीय दुकानदार

जमीन के अंदर से धुआं निकलने से लोग परेशान
जमीन के अंदर से धुआं निकलने से लोग परेशान

धुआं निकलने से लोगों के मन में भयः दुकानदार मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि लगातार धुआं निकलने के कारण इसकी सूचना स्थानीय थाना और डायल 112 को दी गई है. थाना और डायल 112 यहां पहुंची और देखकर चली गई, लेकिन मन में भय बना हुआ है किया की आखिर ये क्या हो रहा है और क्यों धुएं निकल रहे हैं. प्रशासन भी अब तक इसकी वजह पता करने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः

Saharsa News: जमीन के अंदर से अचानक निकला पानी का फव्वारा, चमत्कार देख हैरान हुए लोग

Bettiah News: खेत में ट्रैक्टर चला रहा था किसान, तभी जमीन के अंदर से मिली भागवान विष्णु की अति प्राचीन मूर्ति

Fire in Patna: जमीन के अंदर रखे थे 52 ड्रम में ज्वलनशील और 16 हजार लीटर किरोसिन में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रही

Last Updated : Nov 13, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.