गोपालगंज: जिले में मार्बल लदी ट्रक के पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है. बरौली थाना अंतर्गत सरैया नरेंद्र के पास राजस्थान से आ रही मार्बल लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दबकर छह बच्चों की मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस जेसीबी लगाकर ट्रक के मलबे को हटा रही है और रेस्क्यू अभी जारी है. इसमें और बच्चों के दबने की आशंका भी जताई जा रही है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बरौली थाना क्षेत्र के सरैया नरेन्द्र के पास बच्चे खेल रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रक पलट गई और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद आसपास के गांव में चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह जेसीबी से ट्रक को साइड कर 6 बच्चों के शव को निकाला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिट्टी में धंसने से अनियंत्रित हुआ ट्रक
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि ट्रक ओवरलोड था. जिस रास्ते में दुर्घटना हुई है, वहां मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था. चक्कों के मिट्टी में धंसने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यह दुर्घटना हो गई. घटना के जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हुई, वैसे ही अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. साथ ही पीड़ित परिजनों को सांत्वना देकर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया.
पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अजीज अहमद ने बताया कि यह एक दुखद घटना है. 6 बच्चियों की मौत हुई है. सरकार के द्वारा मुआवजे का जो प्रावधान है, उसके तहत पीड़ित परिवारों को मुआवजे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करगा. मृतक बच्चों में काजल कुमारी, अनिता कुमारी,प्रीति कुमारी, नीलम कुमारी, लाली कुमारी और पूनम कुमारी शामिल हैं.