गोपालगंज: जिले में एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है. जहां टाइल्स से लदा ट्रक ट्रॉली पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई. घटना बरौली के सरेया नरेंद्र की है जहां टाइल्स से लदे ट्रक ट्रॉली पलटने से 6 बच्चे इसकी चपेट में आ गए.
मवेशी चरा रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ओवरलोडेड था और जिस सड़क से यह ट्रक जा रहा था, उस पर मिट्टी का काम चल रहा था. जिसकी वजह से ट्रक का पहिया धंस गया और ट्रक में रखा टाइल्स पास में मवेशी चला रहे बच्चों पर जा गिरा.
राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस
घटना में सभी बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बच्चों के शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.