गोपालगंज: जिले के थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक गायक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी दीपक कुमार व्यास के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
दरअसल, दीपक व्यास होली के गीत की रिकॉर्डिंग कराने कुचायकोट गया था. वापस लौटने के दौरान थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - खरमास खत्म होने को बचे चंद दिन, सक्रिय मोड में दिख रहे तेजस्वी
ट्रेन की चपेट में आने से मौत
वहीं, परिजन मोहन कुमार का कहना है कि युवक कान से थोड़ा कम सुनता था, इसलिए ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका. जिसके कारण यह हादसा हो गया. फिलहाल युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.