गोपालगंजः लॉकडाउन में दूसरे राज्य से प्रवासी पैदल साइकिल सहित कई साधन से गोपालगंज बार्डर पहुंच रहे हैं. ऐसे में बल्थरी चेक पोस्ट पर पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों को अब ट्रेन से उनके जिले तक भेजने की शुरुआत हो गई है. शनिवार को जलालपुर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन सुपौल के लिए रवाना हुई. जिसे जिलाधिकारी अरशद अजीज और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाई.
लॉकडाउन में अब तक जिला प्रशासन ने बस के माध्यम से 60 हजार श्रमिकों को उनके जिले तक पहुंचाया है. वहीं, अब जिला प्रशासन ने मजदूरों को एक और बड़ी सहूलियत दी है. शनिवार से प्रवासियों को ट्रेन से उनके गृह जिला में भेजना शुरू किया गया है. जलालपुर रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने श्रमिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन की शुरुआत होते ही श्रमिकों ने तालियां बजाकर प्रशासन का धन्यवाद दिया.
सुपौल अररिया के लिए रेल सेवा
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि आज से दो ट्रेन रवाना हो रही है. रविवार से एक और ट्रेन बढ़ाई जाएगी. पहली ट्रेन जलालपुर से सुपौल के लिए रवाना की गई, जिसमें 1220 यात्री सवार अपने जिले तक जाएंगे. ट्रेन कई चिन्हित स्टेशनों पर रुकते हुए सुपौल जाएगी. वहीं, दूसरी ट्रेन 2440 लोगों को लेकर अररिया रवाना होगी. लंबा सफर होने के कारण यात्रियों को खाने का पैकेट और पानी उपलब्ध कराया गया है.