गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया (Narendra Modi Digital India) के सपने को पूरा करता दिखा. डिजिटल पेमेंट का बढ़ता क्रेज जिले में भी देखने को मिला. दूल्हा- दुल्हन को शगुन (digital payment at wedding in gopalganj bihar) देने के तरीके ने इस शादी को खास बना दिया है. दरअसल कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलव गांव (Belav Village Gopalganj) से एक बारात नगर थाना क्षेत्र के इन्दरवां गांव (Inderwan Village Gopalganj) में आई थी. शादी में एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा था 'नेवता PhonePe Accepted Here'
पढ़ें- छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती
शादी में इस तरह से दिया गया शगुन: बिहार के गोपालगंज के इस शादी समारोह में कैशलेस इंडिया, phonepe से नेवता का लेन-देन देखने को मिला. अब लोग नेवता देने के लिए लिफाफा या गिफ्ट खरीदने के झंझटों से मुक्त हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मेहमान गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. दुल्हा दूल्हन को इस तरह से गिफ्ट देने के दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिली.
फोनपे से नेवता देने की व्यवस्था: दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलव गांव से नगर थाना क्षेत्र के इन्दरवां गांव आए थे. शादी में मेहमानों की भीड़ और खुशी के माहौल के बीच एक पोस्टर ने सभी का ध्यान आकृष्ट कर लिया. पोस्टर के जरिए लोगों को फोन पे के जरिए शगुन देने की व्यवस्था की जानकारी दी गयी थी. पोस्टर देखते ही लोगों के चेहरे खिल उठे. कई लोगों ने इसका इस्तेमाल किया.
मेहमानों को सहूलियत: इस सन्दर्भ में नेवता ले रहे युवक से पूछा गया कि आखिर ऐसा प्रबंध क्यों किया गया है? युवक आदित्य कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से प्रेरित होकर phonepe से नेवता लिया जा रहा है. इससे कई फायदे हैं. हिसाब में भी गड़बड़ी नहीं होती है और जल्दी पेमेंट भी हो जाता है. नेवता के दौरान चेंज लेने देने का लफड़ा भी नहीं रहता है. इन सभी चीजों से हम बच जाते हैं और अन्य लोग भी आसानी से फोनपे से नेवता कर रहे हैं.
"यहां पर पीएम के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा किया जा रहा है. लोगों को चेंज पैसा नहीं देना पड़ रहा है. इससे सभी को भी आराम हो गया है. सभी बढ़-चढ़कर पेमेंट कर रहे हैं."- आदित्य कुमार
डिजिटल हो रहे गांव-कस्बे: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री की इस कैशलेस इंडिया को बनाने में काफी सफलता भी हासिल हुई है. अब कैसलेस इंडिया का संदेश गांव कस्बों तक भी पहुंच गया है. छोटे बड़े काम भी कैशलेस ही किए जाते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की कैशलेस योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है.
पढ़ें: प्यार...तकरार...इंतजार और अब शादी: कोर्ट से लगी मुहर तो प्रेमी जोड़े के खिले चेहरे
पढ़ें: गांव वालों ने 3 बच्चों की मां को प्रेमी संग पकड़ा.. फिर पति की रजामंदी से मंदिर में करा दी शादी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP