गोपालगंज : जिले के थावे थाना अंतर्गत अमीर अलीपुर में गांव में विदेश से आए एक युवक की शादी की सूचना पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल ने छापेमारी की. लेकिन वहां शादी जैसी कोई बात नहीं थी. विदेश से आए युवक की शादी पहले से तय थी.
जिसे कुछ लोग बैठकर तारीख आगे बढ़ा रहे थे. हालांकि विदेश से आए युवक पहले से ही कोरेनटाइन के लिस्ट में था. जो अपने दोस्तों से मिलजुल रहा था. जिस वजह से उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ उसे कोरेनटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
युवक भेजा गया कोरेनटाइन सेंटर
सदर एसडीओ ने बताया कि शादी होने की सूचना पर पुलिस को भेज गया था. लेकिन यहां पर ऐसी कोई बात नहीं थी. एक युवक विदेश से आया था, जो हम लोगों की लिस्ट में था. उसकी जांच होनी थी. उसकी शादी पहले से तय थी, जिसे कुछ लोग बैठ कर वहां उसकी शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे थे. लेकिन ऐसा पता चला कि ये लड़का लोगों से और अपने दोस्तों से मिलजुल रहा है. इस लिए उसे परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ कोरेनटाइन सेंटर भेज दिया गया.