गोपालगंज: सिधवलिया प्रखंड के कुसहर पंचायत स्थित माधोपुर गांव के वार्ड नम्बर-9 में सरकार की राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और बंदरबाट का मामला सामने आया है. मनरेगा कर्मी और स्थानीय मुखिया की मिलीभगत से कीमती जमीन बनाने के चक्कर में नहर पर लाखों रुपये की लागत से सड़क बना दी गई.
ये भी पढ़ें...ग्रामीण विकास विभाग का बजट पास, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन हरियाली' पर फोकस
नहर के ऊपर सड़क
दरअसल, कुशहर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 के पास NH-27 के बगल में खेत के बीचों-बीच पहले नहर था. लेकिन आरोप यह है कि इस नहर को मनरेगा के पैसे से 1 लाख 61 हजार 2 सौ 43 रुपए के लागत से सड़क में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
कई लोगों के ऊपर धांधली का आरोप
इस संबंध में पूर्व उपमुखिया और वार्ड सदस्य दिनेश कुमार सिंह, उपमुखिया रामनरेश सिंह, वार्ड सदस्या सुनीता देवी, जितेंद्र साह, अब्दुल कादिर समेत आधा दर्जन प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी, कमिश्नर, बीडीओ और ग्रामीण विकास विभाग को आवेदन देकर धांधली का आरोप लगाया गया है. अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्यवाई करने का भी आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें... मनरेगा के तहत कूप निर्माण के लिए राशि निकासी के बावजूद नहीं हुआ काम
क्या था मामला ?
अधिकारियों को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत राज कुशहर अंतर्गत ग्राम माधोपुर वार्ड नंबर 09 में नहर को मिट्टीकरण करके मनरेगा द्वारा मुखिया और स्थानीय वार्ड मनरेगा के जेई द्वारा सड़क बना दिया गया है. जबकि बिहार सरकार द्वारा जल संचय का प्रयास किया जा रहा है. नहर के साफ सफाई से खेत पटवन में आसानी होती जबकि सड़क निर्माण से आस-पास किसी भी व्यक्ति का घर नहीं है. नहर को सड़क के रूप में परिवर्तित करने में भारी धांधली की गई.
वहीं, प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल जांच का आदेश दिया गया है. वहीं जांच होने के बाद ही मनरेगा के द्वारा मनरेगा मजदूरों से पुनः नहर की खुदाई कर नहर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर बचने की कोशिश की जा रही है.
'इस खेत को कीमती बनाने के लिए मुखिया, जेई और पीआरएस के मिली भगत से नहर को सड़क बनाया गया है और लाखों रुपये की राशि का बंदरबाट किया गया है. वहीं, इस संदर्भ में जब मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि मैं अभी नया आया हूं. मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.- रामनरेश सिंह, उप मुखिया