गोपालगंजः जिले में पुलिस सप्ताह के पहले दिन जवानों ने रन फॉर पीस रैली निकाली. यह पुलिस लाइन से निकल कर शहर के विभिन्न मार्ग पोस्ट ऑफिस चौक, अंबेडकर चौक, घोष मोड़ होते हुए नगर थाना परिसर में आकर समाप्त हो गई. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने हाथो में बैनर लेकर पूरे शहर में भ्रमण किया.
शांति और सदभावना का संदेश
रैली के जरिए पुलिस के जवानों ने शहर में शांति और सदभावना का संदेश दिया. साथ ही पुलिस पब्लिक मैत्री को कायम रखने पर भी बल दिया गया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें फैंसी फुटबॉल मैच, बैडमिंटन, क्रिकेट मैच समेत पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
पुलिस सप्ताह के दौरान थाना परिसर में पौधारोपण, पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा बाल विवाह, दहेज और शराबबंदी पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इसके अलावे यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
ये भी पढ़ेः विनिवेश और निजीकरण के दौर में खत्म हो जाएगा आरक्षण!
पुलिस-पब्लिक के साथ से बेहतर होगी कानून व्यवस्था
नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशान्त राय ने बताया कि बाल विवाह दहेज विरोधी अभियान से जुड़े मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाने के लिए कई स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. कानून का राज कायम करने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री सम्बंध जरूरी है. इसके लिए जनता के सेवक के रूप में पुलिस बनना पड़ेगा. पुलिस जनता के सहयोग के बिना कुछ नहीं कर सकती, जहां भी पुलिस पब्लिक साथ है वहां कानून व्यवस्था बेहतर है.