गोपालगंज: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भोरे थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मार नकद और कैश लूट लिये. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई हैं. वहीं, घायल व्यापारी का गंभीर हालत में इलाज जारी है.
वारदात भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर बाजार की है. जानकारी के मुताबिक बालाजी ज्वेलर्स के मालिक कन्हैया कुमार जयसवाल दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मारी. अपराधी नकद और कैश लूटकर फरार हो गए. घायल व्यापारी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: 1947 में इन्हें पाकिस्तान भेज दिया होता तो ये नौबत नहीं आती - गिरिराज
24 घंटे के अंदर ये दूसरी घटना
बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर यह दूसरी वारदात है. इससे पहले बाइक सवार अपराधियों ने श्रीपुर थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय को गोली मारी और लूटपाट को अंजाम दिया. बदमाशों ने डिलीवरी बॉय के पास से लगभग 40 हजार कैश लूट लिये. दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.