गोपालगंज: जिले के मौनिया चौक पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर उनके खिलाफ नारेबाजी की.
'बिहार में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है'
प्रदर्शन के दौरान दर्जनों की संख्या में रालोसपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है. नवादा और औरंगाबाद के देवकुण्ड में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बिहार सरकार ने अभी तक एनओसी नहीं दिया है. जिसको लेकर उन लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
'सरकार शिक्षा देना नहीं चाहती'
जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जब मंत्री थे तब उन्होंने पूरे देश में 13 केंद्रीय विद्यालय खोलने को स्वीकृत किया था. जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देश में 11 केंद्रीय विद्यालय खोलने की अनुमति दे दी. लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दोनों केंद्रीय विद्यालयों को खोलने के लिए आज तक एनओसी नहीं दी गई है. ऐसे में लगता है कि सरकार नहीं चाहती कि पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग बच्चे को शिक्षा मिले.