गोपालगंजः कोरोना महामारी के बीच मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अस्पताल में बेड फुल हैं. जिसको देखते हुए सदर अस्पताल समेत विभिन्न प्रखंडों में अतिरिक्त कोविड सेंटर बनाये गये हैं. इन कोविड सेंटर में मरीजों को भर्ती कर इलाज हो रहा हैं. बैकुंठपुर विधानसभा के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव ने क्षेत्र की जनता के लिए दो कोविड सेंटर को गोद ले लिया है.
यह भी पढ़ें- जीते जी मिल जाती तो बच सकती थी जान, मरने के बाद मरीज को लगाई गई ऑक्सीजन
कई सुविधाएं दिए जाएंगे
कोविड मरीजों की देखभाल के साथ सुबह का नास्ता, खाना, पीने का पानी के आलावा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए काढ़ा समेत अन्य कई सुविधाएं दी जा रही हैं. राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने दो कोविड सेंटर को गोद लेकर जनप्रतिनिधि धर्म का पालन किया है. ज्ञातव्य हो कि पिछली बार विधायक प्रेम शंकर यादव ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिलाधिकारी को एक करोड़ 35 लाख रुपये का चेक सौंपा था.
'जिस जनता ने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर सदन तक पहुंचाया. जिनकी बदौलत मैं विधायक बना और उस जनता काे पहला अधिकार मिलना चाहिए. विकट समय में जनता की मदद करना हमारा धर्म और कर्तव्य है.' -प्रेम शंकर यादव, आरजेडी विधायक, बैकुंठपुर
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: कोविड सेंटर से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराने का युवक पर लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- बेगूसराय: MLA सूर्यकांत पासवान ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, जारी किए निर्देश