ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं हारे हिम्मत, 6 दिन में 1000 KM रिक्शा चलाकर पहुंचे मोतिहारी - lock down

मोतिहारी के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी मजदूर दिल्ली में रिक्शा चला कर रोजी-रोटी कमाते थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन में रहने-खाने पर आफत आ गई. ऐसे में तीन चार मजदूर अपने रिक्शे को ही सहारा बनाकर मोतीहारी के लिए निकल पड़े.

rickshaw-puller-left-for-motihari-from-delhi-on-rickshaw
rickshaw-puller-left-for-motihari-from-delhi-on-rickshaw
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 6:59 PM IST

गोपालगंज: कोरोना वायरस का कहर इन मजदूरों पर इस कदर बरपा कि ये अपने रिक्शे पर ही दिल्ली से मोतिहारी के लिए निकल पड़े. ये रिक्शा चालक मोतीहारी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी है. पिछले 25 मार्च को दिल्ली से निकले ये मजदूर 6 दिन बाद गोपालगंज पहुंचे.

लॉक डाउन से रहने-खाने पर आई आफत
दरअसल मोतिहारी के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी मजदूर दिल्ली में रिक्शा चला कर रोजी-रोटी कमाते थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन में रहने-खाने पर आफत आ गई. ऐसे में इन मजदूरों के सामने अपने घर लौटने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. तीन चार मजदूर अपने रिक्शे को ही सहारा बनाकर मोतीहारी के लिए निकल पड़े.

rickshaw-puller-left-for-motihari-from-delhi-on-ricksha
दिल्ली से रिक्शे पर अपने घर के लिए रवाना हुए चालक

रोजाना कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति
कोरोना के कहर से हर कोई परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी राज्य के बाहर काम करने वाले मजदूरों को हो रही है. सरकार ने कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित किया है. जिससे जो जहां है वो वही रहने को मजबूर है. ऐसे में रोजाना कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है.

गोपालगंज: कोरोना वायरस का कहर इन मजदूरों पर इस कदर बरपा कि ये अपने रिक्शे पर ही दिल्ली से मोतिहारी के लिए निकल पड़े. ये रिक्शा चालक मोतीहारी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी है. पिछले 25 मार्च को दिल्ली से निकले ये मजदूर 6 दिन बाद गोपालगंज पहुंचे.

लॉक डाउन से रहने-खाने पर आई आफत
दरअसल मोतिहारी के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी मजदूर दिल्ली में रिक्शा चला कर रोजी-रोटी कमाते थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन में रहने-खाने पर आफत आ गई. ऐसे में इन मजदूरों के सामने अपने घर लौटने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. तीन चार मजदूर अपने रिक्शे को ही सहारा बनाकर मोतीहारी के लिए निकल पड़े.

rickshaw-puller-left-for-motihari-from-delhi-on-ricksha
दिल्ली से रिक्शे पर अपने घर के लिए रवाना हुए चालक

रोजाना कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति
कोरोना के कहर से हर कोई परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी राज्य के बाहर काम करने वाले मजदूरों को हो रही है. सरकार ने कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित किया है. जिससे जो जहां है वो वही रहने को मजबूर है. ऐसे में रोजाना कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.