गोपालगंज: कोरोना वायरस का कहर इन मजदूरों पर इस कदर बरपा कि ये अपने रिक्शे पर ही दिल्ली से मोतिहारी के लिए निकल पड़े. ये रिक्शा चालक मोतीहारी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी है. पिछले 25 मार्च को दिल्ली से निकले ये मजदूर 6 दिन बाद गोपालगंज पहुंचे.
लॉक डाउन से रहने-खाने पर आई आफत
दरअसल मोतिहारी के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी मजदूर दिल्ली में रिक्शा चला कर रोजी-रोटी कमाते थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन में रहने-खाने पर आफत आ गई. ऐसे में इन मजदूरों के सामने अपने घर लौटने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. तीन चार मजदूर अपने रिक्शे को ही सहारा बनाकर मोतीहारी के लिए निकल पड़े.
रोजाना कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति
कोरोना के कहर से हर कोई परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी राज्य के बाहर काम करने वाले मजदूरों को हो रही है. सरकार ने कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित किया है. जिससे जो जहां है वो वही रहने को मजबूर है. ऐसे में रोजाना कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है.