गोपालगंज: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से रिक्सा चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक रिक्शा चालक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव निवासी मल्लू उर्फ तूफानी के रूप में की गई. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज: मिंज स्टेडियम में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा की मौत
बस ने मारी जबरदस्त टक्कर
घटना माझा गढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुइया एनएच- 27 की है. दरअसल, दिल्ली से यात्री बस तेज रफ्तार से मांझागढ़ होते हुए मोहम्मदपुर बाजार की तरफ जा रही थी, इसी दौरान माझा गढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुइया एनएच 27 सड़क पर जा रहे रिक्शा चालक को बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे के बाद रिक्शा बस में फंसकर कई सौ मीटर तक घसीटता चल गया. इस दर्दनाक हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई. जिससे उसके दोनों पैर शरीर से अलग हो गये.
घटना के बाद सड़क पर लगा जाम
वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भेजा गया लेकिन रिक्सा चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक माझा थाना के गौशिया गांव निवासी मल्लू उर्फ तूफानी बताया जाता है. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएच 27 पर लगे जाम को हटाकर यातायात को बहाल करवाया.
ये भी पढ़ें : अलकतरा के टैंकर से हो रही थी शराब की सप्लाई, 2 गिरफ्तार