गोपालगंज: जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत साबेय मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड सेना जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के भुअल्हा गांव के नवी राजा खान के रूप में हुई.
तेज रफ्तार बस ने मारी थी टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अहले सुबह नवी राजा खान घर के जरुरतों का कुछ सामान लाने बाजार गए हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे काफी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: बेखौफ अपराधियों ने की पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बारे में मृतक के बेटे अली इमाम खान ने बताया कि हमारे पिता नवी राजा खान सेना के रिटायर्ड जवान थे. सुबह में वे कुछ घरेलू सामान लाने के लिए बाजार गए हुए थे. जिस दौरान एक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वे काफी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से उनको अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले गया.जहां, डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
ममला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
कटेया भोरे मुख्य मार्ग पर भी हुआ हादसा
वहीं, एक अन्य दुर्घटना में जिले के कटेया भोरे मुख्य मार्ग पर भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगना गांव निवासी राम बड़ाई भगत के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.