गोपालगंज: बनारस रेल मंडल के थावे-छपरा रेल खण्ड स्थित गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर करीब एक सप्ताह से यात्रियों को आरक्षण की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इससे परेशान यात्री रोजाना स्टेशन का चक्कर लागते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं, यात्रियों के लिए आरक्षण बंद होने के कारण रोजना करीब एक लाख रुपये की सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है.
रोजाना लाखों रूपये की हो रही क्षति
इस समय शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. वहीं ईद के मौके पर घर पहुंचे परदेसी पुनः प्रदेश लौट रहे हैं. लेकिन लोगों को रोजाना टिकट के लिए रिजर्वेशन ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है. इस संदर्भ में रिजर्वेशन काउंटर पर मौजूद सीनियर बुकिंग क्लर्क शशि कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि 2 मई से ही लिंक फेल है. इसे ठीक करने के लिए कई बार तकनिकी कर्मियों ने जांच पड़ताल की, लेकिन कहीं फॉल्ट नजर नहीं आया. हलांकि उन्होंने टेक्निकल फॉल्ट होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि लिंक नही रहने के कारण रोजाना लाखों रुपये की क्षति होती है.
अनारक्षित टिकट भी नहीं मिल रही
जिला मुख्यालय गोपालगंज के रेलवे स्टेशन पर लिंक फेल होने के कारण अनारक्षित टिकट भी नहीं निकल पा रही है. लेकिन मैनुअल टिकट यात्रियों को मुहैया कराई जाती है. स्टेशन मास्टर मनीष कुमार ने बताया कि लिंक फेल होने की सूचना अधिकारियों दे दी गई है.आशा है, जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.
यात्रियों का क्या है कहना
सूरत जाने के लिए टिकट के लिए स्टेशन पर आए सीताराम प्रसाद ने बताया कि कई स्टेशनों पर चक्कर लगा लिया. साथ ही यहां भी तीन दिन से आ रहा हूं ताकि टिकट मिल सके. लेकिन यहां करीब एक सप्ताह से लिंक फेल रहने के कारण टिकट नहीं मिल पा रहा है. दुर्गेश कुमार ने बताया की मुम्बई जाना है लेकिन लिंक नहीं होने के कारण टिकट नहीं मिल पा रहा है.यात्रियों में कोई सूरत जाने वाला है, कोई दिल्ली तो कोई मुम्बाई. ऐसे कई लोग रोजाना स्टेशन का चक्कर लगाते हैं. लेकिन टिकट नहीं मिल पाती है.