गोपालगंज: क्षेत्रीय अनुश्रवण और मूल्यांकन पदाधिकारी सह प्रभारी शादां रहमान के द्वारा पीपीटी के माध्यम से बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सारण प्रमंडल में स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में बताया गया. बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग में सारण प्रमंडल अंतर्गत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करना, उपलब्धि की समीक्षा करना एवं उपलब्धि को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना था.
'व्यवस्थाओं को सुढृढ करने का निर्देश'
क्षेत्रीय अपर निदेशक ने लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रसव कक्ष एवं मातृत्व शल्य कक्ष को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. तीनों जिला के सिविल सर्जन एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिये गये.
'शत-प्रतिशत दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें'
प्रमंडल अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लक्ष्य के अनुसार, ओपीडी एवं आईपीडी में दवा उपलब्धता की समीक्षा की गयी और निर्देश दिया गया कि सभी संस्थानों में शत-प्रतिशत दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय.
यह भी पढ़ें- AIIMS में लालू यादव की हालत स्थिर, डाक्टर्स की टीम लगातार रख रही नजर
'लाभार्थियों का शीघ्र करें भुगतान'
क्षेत्रीय अपर निदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि प्रसवोपरांत जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी का शीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें. दिसम्बर 2020 तक जिला सारण में 8429, सिवान में 526 और गोपालगंज में 9801 जेबीएसवाई का बैकलॉग है, जिसे शीघ्र भुगतान कर समाप्त करने का निदेश दिया गया.