गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी (BJP candidate Kusum Devi) के चुनाव प्रचार में भाजपा दिग्गज नेताओं का लगातार तूफानी दौरा जारी है. इस दौरान गोपालगंज पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गठबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी और नीतीश का गठबंधन विशुद्ध रूप से राजनीतिक स्वार्थ का गठबंधन है और अप्राकृतिक सम्बंध बहुत दिनों तक नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि अखबारों में पढ़ा है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं. कामना है कि वे जल्दी स्वस्थ हो जाएं. हालांकि तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पटना में नीतीश कुमार चित्रगुप्त पूजा में भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद लेते देखे गए थे. ऐसे में सवाल उठाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब वे पटना में कहीं जा सकते हैं तो फिर चुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'अमित शाह बिहार आ रहे हैं, मैंने सुना है.. लालू, नीतीश, तेजस्वी सब दुखी हैं'
रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : गोपालगंज उपचुनाव में सियासी माहौल गर्म होता दिख रहा है. बीजेपी और महागठबंधन के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, उपचुनाव में नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में नहीं जाने से सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है. जिसे भाजपा हथियार बना कर हमला कर रही है. भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के प्रचार-प्रसार में गोपालगंज पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी और नीतीश कुमार का गठबंधन विशुद्ध रूप से राजनीतिक स्वार्थ का गठबंधन है.
'लालू प्रसाद यादव का नीतीश कुमार के ऊपर भारी दबाव है कि वे जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाएं. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी एक बयान दिया है कि आ अब लौट चलें. जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी हैं. इसके आलावे नीतीश बाबू 2 साल पीरियड चलाते हैं. लेकिन दो ही महीने में खटपट हो गई क्या?. अप्राकृतिक संबंध लंबा नहीं चलता. 2005 में बीजेपी के कंधों पर मुख्यमंत्री बने 2 साल रहे फिर छोड़ कर आ गए. यह अप्राकृतिक रिश्ता कब तक चलेगा? हमें इस रिश्ते के कारण बहुत पीड़ा हो रही है. अब कोई बिहार में पूंजी निवेश करने की दूर अब अपना व्यापार समेटने की बात करते हैं.' - रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
लालू यादव पर कसा तंज : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसदा ने कहा कि बिहार देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन रहा है. पीएफआई का केंद्र बन रहा है. पीएफआई पर जब बैन लगाया गया था तब नीतीश कुमार खामोश थे क्यों?. तेजस्वी ना बोलते हो ना बोलेंगे. बीजेपी बिहार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का कारण नहीं बनने देगी. बिहार की राजनीति को स्वार्थ मर्यादा और बेशर्मी की पराकाष्ठा पर ले जाए जा रहा है. उसका उत्तर गोपालगंज देगा.
'बिहार PFI का केंद्र बन रहा है' : उन्होंने कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री बनेगा. नीतीश कुमार को हम लोग बहुत ढ़ोये है. अब नमस्ते कर दिया. साथ ही उन्होंने एक सवाल के भोजपुरी में जवाब देते हुए कहा कि 20 साल के बाद आप असहज महसूस हो रहे हैं. पहले क्यों नहीं बताया कि आज महसूस करते हैं. नीतीश कुमार को दोबारा भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि अब दरवाजा उनके लिए बंद है. साथ ही असद्दुदीन ओवैसी द्वारा सेना के बारे में दिए गए बयान पर कहा कि हैदराबादी बिरयानी उनको बहुत पसंद है. उनको हर चीज में बिरयानी याद आती है. ओवैसी साहब, राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में इतने हल्के में नहीं बोलना चाहिए. अगर हिम्मत है, तो पूर्णिया, किशनगंज आए और कहे कि मैं घुसपैठ का विरोध करता हूं, मेरी चुनौती है उनको.