गोपलगंज: केंद्र सरकार द्वारा पारित एनआरसी और सीएए के खिलाफ जहां विभिन्न जगह लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब चारों ओर समर्थन की आवाज गूंजने लगी है. नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में गोपलगंज जिला भी पीछे नहीं है. सोमवार को हजारों की संख्या में कानून के समर्थन में लोगों ने सड़क पर उतरकर कानून का समर्थन किया.
हजारों लोग हुए शामिल
इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा झण्डा और केसरिया झंडा लेकर नरेंद्र मोदी, भारत माता की जय समेत नागरिकता कानून जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आभार जुलूस निकाला. कानून के समर्थन में सोमवार को विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने शहर के वीएमफील्ड से एक विशाल आभार जुलूस निकाला. आभार जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के पूर्व सांसद मुनीलाल के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक, कई मंत्रियों ने जताया दुख
नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया धन्यवाद
इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. आभार जुलूस को संबोधित करते हुए समर्थकों ने कहा कि यह कानून किसी भारतीय की नागरिकता को छीनने या उसके अधिकार में कटौती करने के लिए नहीं है. मोदी सरकार ने नया कानून बनाकर पीड़ितों को मानवाधिकार देने का पुण्य किया है. इसलिए वह आभार के पात्र हैं.