गोपालगंज: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर बना राजेन्द्र बस स्टैंड बदहाली का शिकार हो गया है. यात्री सुविधाएं यहां से नदारद हैं. बरसात के दिनों में स्टैंड में जल जमाव होता है. जिससे पूरे परिसर में कीचड़ का अंबार है. पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. स्टैंड पर सुरक्षा को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं है.
जर्जर यात्री शेड से गिरता है मलवा
स्टैंड में बना यात्री शेड जर्जर हो चुका है. शेड के छज्जे से सरिया बाहर आ निकला है. छत का मलवा जब-तब गिरता रहता है. जिसकी चपेट में आने से आए दिन यात्री घायल होते रहते हैं. यात्रियों ने बताया कि शेड के जर्जर होने की वजह से यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि यात्री के हिसाब से यहां पर बैठने की व्यवस्था भी नाकाफी हैं.
जलजमाव से यात्री परेशान
बारिश के दिनों में स्टैंड परिसर में जलजमाव बहुत आम बात है. जलजमाव की वजह से यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है. लंबे समय तक पानी जमा होने से परिसर में कीचड़ का अंबार हो गया है. परिसर में कई जगहों पर तालाब जैसे नजारे हैं. सरकार का स्वस्छ भारत मिशन यहां आकर दम तोड़ देता है. स्टैड में जहां-तहां लगी कूड़े की ढेर बीमारियों को न्योता दे रहा है.
पानी और सुरक्षा का भी इंतजाम नहीं
यात्रियों का कहना है कि स्टैंड में बुनियादी सुविधा भी नहीं हैं. यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है. सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. रात में स्टैंड असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. असामाजिक तत्व यहां नशा करते हैं. जिससे रात में सफर करने वाले यात्री असहज और असुरक्षित महसूस करते हैं. खासकर महिला यात्री डर के साए में होती हैं.
जिले का है प्रमुख बस स्टैंड
यह स्टैंड जिले का एकमात्र मुख्य बस स्टैंड है जहां से पटना, मुजफ्फरपुर, सिलीगुड़ी, दिल्ली, गुवाहाटी और रांची के लिए बस चलती है. स्टैंड से नगर परिषद को लाखों की आमदनी है. फिर भी यहां यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
नगर परिषद के चेयरमैन दे रहे हैं सफाई
नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने कहा कि लगभग साल भर पहले 4 करोड़ रुपये की लागत से राजेंद्र बस स्टैंड को हाईटेक बनाने के लिए प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया है. विभाग ने इसे स्वीकृति भी दे दी है. लेकिन राशि का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है. राशि आवंटित होते ही इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जाएगा.