गोपालगंज: जिले के एक निजी विद्यालय में पांच स्वस्थ्यकर्मी सहित 50 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इन लोगों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. प्रशासन की तरफ से खाने पीने और रहने की व्यवस्था की गई है. 14 दिनों के दौरान कोरोना जांच की जाएगी.
जिला प्रशासन विभिन्न विद्यालयों में बने क्वारंटाइन सेंटरों में बाहर से आए लोगों को भेज रहा है, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क वाले लोगों को भी क्वारंटाइन सेंटरों में भेज रहा है. जिले के एक निजी विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में पांच स्वास्थ्यकर्मी सहित एक चौकीदार को भी रखा गया है. फिलहाल इन लोगों के प्रशासन की ओर से खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है. 14 दिनों तक इस सेंटर में रखने के दौरान उनकी जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर छोड़ दिया जाएगा.
'एहतियातन लिया गया कदम है'
इस संदर्भ में स्कूल के कर्मी अमित सिंह ने बताया कि इस स्कूल भवन में 50 संदिग्ध मरीज हैं. कोई अधिकारी नहीं आ रहे हैं. सिर्फ नाजिर और एक जेई हैं, उनकी तरफ से खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. संदिग्धों की जांच के लिए डॉक्टर भी नहीं आ रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि जो पॉजिटिव लोग बाहर से आकर पीएचसी में गये थे, यहां डॉक्टर ने इलाज किया था. कुछ ऐसे डॉक्टर हैं, जो घर पर भी जाकर चेकअप भी किए हैं. एहतियातन इलाज के दौरान कांटैक्ट में आने वाले को उनके सेफ्टी को देखते हुए क्वारंटाइन किया गया है. उनका कोरोना टेस्ट कराई गयी है.