ETV Bharat / state

गोपालगंज: सरकार से नहीं बन रही सफाई कर्मियों की बात, बदतर हुई शहर की हालत - नगर परिषद के चेयरमैन

सफाई कर्मी की हड़ताल के कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार लग गया है. कूड़े की दुर्गंध से बीमारियां फैलने की आशंका भी बढ़ गई है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मी
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मी
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:59 PM IST

गोपालगंज: नगर परिषद के सफाई कर्मी पिछले 7 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिस वजह से शहर की हालत नरकीय हो गई है. शहर में चारों ओर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़े के दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है.

'महामारी की आशंका से सहमें लोग'
पिछले 7 दिनों से जमा कूड़े के कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार लग गया है. वहीं, आवारा पशु कचरे को बिखेर कर गंदगी को और बढ़ा रहे हैं. पिछले कई दिनों से कूड़े का उठाव नहीं किया गया है, जिस वजह से वो सड़ने लगा है. कूड़े की सड़न और दुर्गंध से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ लोग नाक को ढ़क कर आने-जाने को मजबूर हैं.

शहर में लगा कूड़े का अंबार
शहर में लगा कूड़े का अंबार

'पिछले 1 फरवरी से हड़ताल पर है सफाई कर्मी'
इस बाबत सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर विकास विभाग ने पिछले 1 फरवरी को आदेश जारी कर दैनिक सफाई मजदूरों को काम से हटा दिया. जिस वजह से दैनिक सफाई मजदूर पिछले 7 दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताली मजदूरों ने कहा कि अगर इस मामले का कोई ठोस निदान नहीं निकलता है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सफाई कर्मियों से जारी है वार्ता- चेयरमैन नगर परिषद
वहीं, इस मामले पर नगर परिषद के चेयरमैन ने कहा कि दैनिक मजदूर कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर गोपालगंज कटेया, बरौली, मीरगंज के करीब 400 कर्मचारी और सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. जिस वजह से शहर की सफाई व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. हड़ताल के कारण नगर परिषद और नगर पंचायत में करीब 110 टन कचरा एकत्रित हो गया है. फिलहाल सफाई कर्मियों से बातचीत जारी है.

नगर परिषद में कर्मियों की संख्या और आबादी:-
गोपालगंज नगर परिषद
कार्यालय कर्मी -34
सफाईकर्मी-209
वार्ड- 28
आबादी- 68 हजार 6 सौ14

मीरगंज नगर पंचायत
कार्यालय कर्मी- 13
सफाई कर्मी- 49
वार्ड- 16
आबादी-40 हजार

कटेया नगर पंचायत
कार्यालय कर्मी- 12
सफाई कर्मचारी-39
वार्ड- 13
आबादी 20 हजार1 सौ 93

बरौली नगर पंचायत
कार्यालय कर्मी- 12
सफाई कर्मचारी- 40
वार्ड- 21
आबादी-45 हजार

गोपालगंज: नगर परिषद के सफाई कर्मी पिछले 7 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिस वजह से शहर की हालत नरकीय हो गई है. शहर में चारों ओर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़े के दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है.

'महामारी की आशंका से सहमें लोग'
पिछले 7 दिनों से जमा कूड़े के कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार लग गया है. वहीं, आवारा पशु कचरे को बिखेर कर गंदगी को और बढ़ा रहे हैं. पिछले कई दिनों से कूड़े का उठाव नहीं किया गया है, जिस वजह से वो सड़ने लगा है. कूड़े की सड़न और दुर्गंध से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ लोग नाक को ढ़क कर आने-जाने को मजबूर हैं.

शहर में लगा कूड़े का अंबार
शहर में लगा कूड़े का अंबार

'पिछले 1 फरवरी से हड़ताल पर है सफाई कर्मी'
इस बाबत सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर विकास विभाग ने पिछले 1 फरवरी को आदेश जारी कर दैनिक सफाई मजदूरों को काम से हटा दिया. जिस वजह से दैनिक सफाई मजदूर पिछले 7 दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताली मजदूरों ने कहा कि अगर इस मामले का कोई ठोस निदान नहीं निकलता है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सफाई कर्मियों से जारी है वार्ता- चेयरमैन नगर परिषद
वहीं, इस मामले पर नगर परिषद के चेयरमैन ने कहा कि दैनिक मजदूर कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर गोपालगंज कटेया, बरौली, मीरगंज के करीब 400 कर्मचारी और सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. जिस वजह से शहर की सफाई व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. हड़ताल के कारण नगर परिषद और नगर पंचायत में करीब 110 टन कचरा एकत्रित हो गया है. फिलहाल सफाई कर्मियों से बातचीत जारी है.

नगर परिषद में कर्मियों की संख्या और आबादी:-
गोपालगंज नगर परिषद
कार्यालय कर्मी -34
सफाईकर्मी-209
वार्ड- 28
आबादी- 68 हजार 6 सौ14

मीरगंज नगर पंचायत
कार्यालय कर्मी- 13
सफाई कर्मी- 49
वार्ड- 16
आबादी-40 हजार

कटेया नगर पंचायत
कार्यालय कर्मी- 12
सफाई कर्मचारी-39
वार्ड- 13
आबादी 20 हजार1 सौ 93

बरौली नगर पंचायत
कार्यालय कर्मी- 12
सफाई कर्मचारी- 40
वार्ड- 21
आबादी-45 हजार

Intro:सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से शहर के लोग जी रहे है,नरकीय जीवन
-----शहर के विभिन्न चौक चौराहो व सड़को पर विखरे पड़े है कचरे

गोपालगंज। नगर परिषद गोपालगंज के सफाई कर्मी पिछले 7 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसकारण शहर की सूरत में नरकीय हो गई है। चारों और कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। चाहे वह शहर के मुख्य सड़क हो, गली या चौक चौराहा। चारों और सिर्फ और सिर्फ कचरा ही कचरा दिखाई दे रहे हैं।




Body:शहर के आवारा पशु कूड़े कचरे को बिखेर कर गंदगी फैला रहे हैं। सड़न और दुर्गंध से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। इतना ही नहीं, सड़कों पर चलने वाले लोग अपने नाक को कपड़ों से ढक कर सड़क पर चलने को विवश है। कचरे से निकले दूर्गंध से लोग काफी परेशान है।

बाइट-फुलेश्वर कानू,अध्यक्ष नगर संघर्ष समिति
बाइट-रतनलाल वर्णवाल स्थानीय

नगर विकास विभाग द्वारा निकाय के दैनिक मजदूरों से सफाई नहीं कराए जाने व शहर की सफाई आउटसोर्सिंग से कराए जाने के विरोध में सभी निकायों के दैनिक सफाई मजदूर पिछले 7 दिनों से हड़ताल पर हैं। सफ़ाई कर्मियों ने सातवे दिन भी सफाई कार्य का बहिष्कार किया।

बाइट-सुरेंद्र कुमार, सफाई कर्मी

ज्ञातव्य हो की दैनिक मजदूर कर्मचारी महासंघ के द्वारा गोपालगंज कटेया, बरौली व मीरगंज के करीब 400 कर्मचारी और सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के कारण जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है।

बाइट-हरेंद्र चौधरी, चेयरमैन नगर परिषद

सफाई कर्मियों के हडताल के कारण नगर परिषद व नगर पंचायत में करीब 110 टन कचरा एकत्रित हो गया है। जिला मुख्यालय में रोजाना 10 टन कचरा का उठाव होता है।ऐसे में सात दिनों में 70 टन से ज्यादा कचरा एकत्रित हो गया है। छोटे शहर से रोजना 4 से 5 टन कचरा निकता है।

गोपालगंज नगर परिषद
कार्यालय कर्मी -34
सफाईकर्मी 209
वार्ड 28
आबादी 68 614

मीरगंज नगर पंचायत

कार्यालय कर्मी 13
सफाई कर्मी 49
वार्ड। 16
आबादी 40,000

कटेया नगर पंचायत
कार्यालय कर्मी। 12
सफाई कर्मचारी। 39
वार्ड 13
आबादी 20193
बरौली नगर पंचायत
वार्ड 21
आबादी 45000
कार्यालय कर्मी 12
सफाई कर्मचारी। 40






Conclusion:शहर में व्याप्त गंदगी के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है, सड़न दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से पूरा शहर त्राहि त्राहि कर रहा है। स्थिति ऐसी बनी रही तो महामारी फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.