ETV Bharat / state

गोपालगंज: उत्पाद विभाग ने 35 कार्टन शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - गोपालगंज समाचार

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब की खेप को बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई है. वहीं फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

product department arrested smuggler with 35 cartoon liquor
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 12:58 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है.

वाहन जांच के दौरान शराब बरामद
सूबे में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद भी शराब तस्कर लगातार शराब का कारोबार करते रहे है. वहीं एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब को बरामद किया है. यूपी से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने बैरियर तोड़ते हुए भागने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने तत्तकाल स्कॉर्पियो का पीछा किया और करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया. चेक पोस्ट का बैरियर तोड़कर भागने के क्रम में शराब तस्करों ने सड़क किनारे खड़े बसडिला निवासी सलाउद्दीन मिया को रौंद डाला.

इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं अपने को चारों तरफ से फंसता देख वाहन खड़ी कर दोनों तस्कर भागने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने एक तस्कर पकड़कर पिटाई कर दी.

product department arrested smuggler with 35 cartoon liquor
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

एक तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने सिवान जिले के अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी विकास कुमार भागने में सफल रहा. यह शराब की खेप यूपी के कुशीनगर जिले के हाटा से सीवान भेजी जा रही थी. शराब तस्कर की निशानदेही पर धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना में उत्पाद विभाग के जवान धीरेंद्र कुमार,जवान सलाउद्दीन समेत तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूपी से लाई जा रही थी शराब
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की शराब की खेप यूपी से बिहार लाई जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही जांच शुरब कर दी गई. इस दौरान एंटी कॉरपोरेशन ब्यूरो का स्टिकर लगाकर आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया तो वह चेक पोस्ट का बेरियर तोड़ते हुए फरार हो गई. हालांकि तस्कर की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके साथ ही 35 कार्टून शराब बरामद की गई है.

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है.

वाहन जांच के दौरान शराब बरामद
सूबे में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद भी शराब तस्कर लगातार शराब का कारोबार करते रहे है. वहीं एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब को बरामद किया है. यूपी से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने बैरियर तोड़ते हुए भागने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने तत्तकाल स्कॉर्पियो का पीछा किया और करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया. चेक पोस्ट का बैरियर तोड़कर भागने के क्रम में शराब तस्करों ने सड़क किनारे खड़े बसडिला निवासी सलाउद्दीन मिया को रौंद डाला.

इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं अपने को चारों तरफ से फंसता देख वाहन खड़ी कर दोनों तस्कर भागने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने एक तस्कर पकड़कर पिटाई कर दी.

product department arrested smuggler with 35 cartoon liquor
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

एक तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने सिवान जिले के अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी विकास कुमार भागने में सफल रहा. यह शराब की खेप यूपी के कुशीनगर जिले के हाटा से सीवान भेजी जा रही थी. शराब तस्कर की निशानदेही पर धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना में उत्पाद विभाग के जवान धीरेंद्र कुमार,जवान सलाउद्दीन समेत तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूपी से लाई जा रही थी शराब
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की शराब की खेप यूपी से बिहार लाई जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही जांच शुरब कर दी गई. इस दौरान एंटी कॉरपोरेशन ब्यूरो का स्टिकर लगाकर आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया तो वह चेक पोस्ट का बेरियर तोड़ते हुए फरार हो गई. हालांकि तस्कर की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके साथ ही 35 कार्टून शराब बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.