ETV Bharat / state

गोपालगंज: नर्स की लापरवाही के कारण महिला मरीज की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - Pregnant women died

गर्भवती महिला को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी जान चली गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया.

हंगामा करते परिजन
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 4:30 PM IST

गोपालगंज: सदर अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही की कीमत एक महिला मरीज को चुकानी पड़ी है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर बवाल काटा. दरअसल, रविवार को एक गर्भवती महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. नर्स ने इलाज को लिए मरीज के परिजनों से पैसे मांगे जो परिजन नहीं दे पाए और इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की मौत हो गई.

gopalganj
हंगामा करते परिजन

पूरा मामला
मामला थावे थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव का है. जहां के निवासी सुनील प्रसाद की पत्नी देवंती देवी की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मृत महिला के परिजनों के मानें तो महिला मरीज को देर रात सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर तैनात नर्स ने मरीज के प्रति लापरवाही बरती और पहले 2500 रुपये जमा कराने को कहा. परिजनों ने कहा कि मरीज की हालत खराब है, पहले इलाज शुरू किया जाए. इस दौरान परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में मरीज को ले जाने की बात भी की.

परिजनों का बयान

मौके पर पहुंची पुलिस
अस्पताल में मौजूद नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही और पैसे जमा कराने को कहा. इसी आनाकानी के कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा किया. बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया. नगर थाना के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि इलाज से पहले अस्पताल ने पैसे की जिद्द की. जिस कारण महिला को सही समय पर इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई. फिलहाल, स्थिति सामान्य है. हालांकि, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

गोपालगंज: सदर अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही की कीमत एक महिला मरीज को चुकानी पड़ी है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर बवाल काटा. दरअसल, रविवार को एक गर्भवती महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. नर्स ने इलाज को लिए मरीज के परिजनों से पैसे मांगे जो परिजन नहीं दे पाए और इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की मौत हो गई.

gopalganj
हंगामा करते परिजन

पूरा मामला
मामला थावे थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव का है. जहां के निवासी सुनील प्रसाद की पत्नी देवंती देवी की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मृत महिला के परिजनों के मानें तो महिला मरीज को देर रात सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर तैनात नर्स ने मरीज के प्रति लापरवाही बरती और पहले 2500 रुपये जमा कराने को कहा. परिजनों ने कहा कि मरीज की हालत खराब है, पहले इलाज शुरू किया जाए. इस दौरान परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में मरीज को ले जाने की बात भी की.

परिजनों का बयान

मौके पर पहुंची पुलिस
अस्पताल में मौजूद नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही और पैसे जमा कराने को कहा. इसी आनाकानी के कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा किया. बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया. नगर थाना के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि इलाज से पहले अस्पताल ने पैसे की जिद्द की. जिस कारण महिला को सही समय पर इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई. फिलहाल, स्थिति सामान्य है. हालांकि, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:गोपालगंज सदर अस्पताल में अपनी कार्यगुजारियो को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है। यहां की व्यवस्था राम भरोसे है। इसकी एक बानगी उस वक्त सामने आई जब एक महिला गर्भवती महिला की मौत इसलिए हुई क्योंकि उस गर्भवती महिला के परिजन ड्यूटी में तैनात नर्स को चढ़ावे के रूप में 25 सौ रुपये नहीं दे सके थे।


Body:इमरजेंसी वार्ड के बेड पर पड़ी इस महिला के पेट में एक मासूम भी इस दुनिया में आने के पहले ही सदर अस्पताल के सिस्टम का भेंट चढ़ गया। मृत गर्भवती महिला थावे थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव निवासी सुनील प्रसाद के पत्नी देवंती देवी बताई जाती है। जो प्रसव पीड़ा से कराहते हुए अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल आई थी। लेकिन उसे क्या पता था की जिस अस्पताल में अपनी पीड़ा कम करने आई है उसी सदर अस्पताल में उसकी व उसके बच्चे की जान चली जायेगी। वह भी मात्र 25 सौ रुपए के लिए। मृत महिला के परिजनों के माने तो थावे से रात्रि करीब 11:00 बजे जब सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में पहुंची तब ड्यूटी पर तैनात नर्स से उसने दिखाया लेकिन उसने जो उसके साथ किया उसे सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाए। तो हम आपको बताते हैं कि उसने पहले तो टालमटोल रवैया अपनाया बाद में जब परिजनों ने कहा कि उनकी पीड़ा काफी बढ़ती जा रही है अगर आप इनका इलाज करना चाहते हैं तो कीजिए वरना हम प्राइवेट क्लीनिक में लेकर जा रहे हैं। इस पर नर्स ने कहा कि प्राइवेट क्लिनिको में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है ।यहां नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी उसके लिए 25 सौ रुपए जमा करने होंगे तभी इसकी डिलीवरी की जाएगी। लेकिन परिजन उसकी बातों को अनसुना कर दिए और पैसे देने से साफ मना कर दिया वही प्रसूति गर्भवती महिला के स्थिति काफी खराब होती गई। नर्स ने न उसे चेकअप किया और ना ही डॉक्टरों को दिखाएं। रात्रि ड्यूटी नर्स के द्वारा ही चलता है, जो महिलाओं का प्रसव कराती है रात्रि यही हुआ लेडी डॉक्टर पैसे की डिमांड कर डाली। पैसा देने से इनकार की तब उनका इलाज भी नहीं की गई जिसके कारण महिला को अधिक ब्लीडिंग होने के कारण उसकी मौत हो गई साथ ही उसके पेट में पल रहा एक मासूम भी सदर अस्पताल का सिस्टम का भेंट चढ़ गया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा किया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में मामले को शांत कर जांच में जुट गई है वही नगर थाना के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है। कि पैसे मांगा जाता था नहीं देने पर इलाज नहीं किया गया आवेदन मिलने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल स्थिति सामान्य है


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.