गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दिलदहला देने वाली घटना घटी है. जहां ससुराल वालों ने दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या (Pregnant Woman Murdered for Dowry) कर दी. इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की (Woman Burnt in Gopalganj), लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपित फरार हो गये हैं.
ये भी पढ़ें- सोनी ने चंद किशोर से की प्रेम विवाह... 15 दिन पहले बनी मां... और अब ससुराल वालों ने मार डाला!
बताया जाता है कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी 27 वर्षीय जानकी देवी की शादी छह साल पहले 2015 में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी बीरेंद्र महतो के पुत्र सिंटू महतो से हुई थी. मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल के लोग मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट (Woman Tortured for Dowry in Gopalganj) करते थे. इसके अलावा मायके वालों से बात भी नहीं करने देते थे. ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग करते थे. बताया जाता है कि मृतका चार माह की गर्भवती थी.
मृतका जानकी जब पांच वर्ष की थी तभी उसके सिर से पिता का साया उठ गया. चार बहनों और एक भाई में सबसे छोटी जानकी अपने भाई-बहनों के आंखों का तारा हुआ करती थी. पिता के मौत के बाद भाई-बहन ने मिलकर उसकी शादी बड़े धूमधाम से की. शादी में तीन लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन मृतका के भाई नंदलाल चौहान ने दो लाख रुपये ही ससुराल पक्ष के लोगों को दे सके. एक लाख नहीं दे सके, लेकिन बार-बार दहेज के बाकी एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी.
मृतका की बहन सुभावती देवी ने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या कर दी गयी. पति, सास और ससुर ने मिलकर हत्या की है. ससुराल वालों ने दहेज में तीन लाख रुपये मांगे थे. कर्ज लेकर दो लाख रुपये दिया जा चुका था. एक लाख रुपये और नहीं मिलने पर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव का श्मशान ले जाकर पेट्रोल से जलाया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी है.
'दहेज हत्या की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.' -ललन कुमार, नगर इंस्पेक्टर
बता दें कि गोपालगंज में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले तीन दिसंबर को मीरगंज में दहेज के लिए नौ माह की गर्भवती शिल्पी कुमारी की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें पुलिस अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें- बिहार में क्राइम 'अनकंट्रोल': पुलिस सिर्फ झाड़ियों में ढूंढ रही खाली बोतल, अपराधी प्रशासन को दिखा रहे ठेंगा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP