ETV Bharat / state

गोपालगंज में दलालों के चंगुल में फंसी गर्भवती महिला की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

गोपालगंज में दलालों के चंगुल में फंसने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी परिजनों ने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी (Gopalganj DM Dr Naval Kishore Choudhary) को सुनाया. जिसके बाद उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज में गर्भवती महिला की मौत
गोपालगंज में गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:01 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दलालों के चंगुल में फंसी गर्भवती महिला की मौत (Pregnant Woman Died In Gopalganj) हो गई. गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में इलाज कराने पहुंची महिला दलालों के चंगुल में फंस गई. बताया जाता है कि दलालों द्वारा महिला को सदर अस्पताल से निजी क्लिनिक में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद निजी क्लिनिक के चिकित्सकों ने महिला को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:गया में कोरोना की तीसरी लहर, मेडिकल कॉलेज में कोविड संक्रमित महिला की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव निवासी हरेश महतो की गर्भवती पत्नी लक्ष्मीना देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए गोपालंगाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर द्वारा महिला वार्ड में जाने की सलाह दी गई. इसके बाद महिला वार्ड में पीड़ित महिला को भर्ती किया गया, लेकिन वहां भी महिला का इलाज नहीं किया गया. बताया जाता है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में जाने के लिए कहा.

देखें वीडियो

इसके बाद महिला के परिजन दलाल के चंगुल में फंस गए. दलालों के सहयोग से महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. जहां के डॉक्टर ने गर्भवती महिला के परिजनों से दस हजार रुपये इलाज के नाम पर ले लिए और उसकी मौत हो जाने के बाद मृत अवस्था में उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. ऐसे में परिजन मृत महिला को लेकर वापस सदर अस्पताल आ गये.

इसी दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम को देख परिजनों ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक मृतका के गर्भ में आठ माह का बच्चा पल रहा था. मृतका का पति सूरत में रहकर प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में प्रसूता की मौत.. डॉक्टर भागे.. आक्रोशत परिजनों ने की सदर अस्पताल में तोड़फोड़

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दलालों के चंगुल में फंसी गर्भवती महिला की मौत (Pregnant Woman Died In Gopalganj) हो गई. गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में इलाज कराने पहुंची महिला दलालों के चंगुल में फंस गई. बताया जाता है कि दलालों द्वारा महिला को सदर अस्पताल से निजी क्लिनिक में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद निजी क्लिनिक के चिकित्सकों ने महिला को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:गया में कोरोना की तीसरी लहर, मेडिकल कॉलेज में कोविड संक्रमित महिला की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव निवासी हरेश महतो की गर्भवती पत्नी लक्ष्मीना देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए गोपालंगाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर द्वारा महिला वार्ड में जाने की सलाह दी गई. इसके बाद महिला वार्ड में पीड़ित महिला को भर्ती किया गया, लेकिन वहां भी महिला का इलाज नहीं किया गया. बताया जाता है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में जाने के लिए कहा.

देखें वीडियो

इसके बाद महिला के परिजन दलाल के चंगुल में फंस गए. दलालों के सहयोग से महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. जहां के डॉक्टर ने गर्भवती महिला के परिजनों से दस हजार रुपये इलाज के नाम पर ले लिए और उसकी मौत हो जाने के बाद मृत अवस्था में उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. ऐसे में परिजन मृत महिला को लेकर वापस सदर अस्पताल आ गये.

इसी दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम को देख परिजनों ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक मृतका के गर्भ में आठ माह का बच्चा पल रहा था. मृतका का पति सूरत में रहकर प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में प्रसूता की मौत.. डॉक्टर भागे.. आक्रोशत परिजनों ने की सदर अस्पताल में तोड़फोड़

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.