गोपालगंज: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिले के दो अनुमंडलों में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. ताकि निर्धन गरीब और बेसहारों को भर पेट स्वादिष्ट भोजन मिल सके. वहीं गरीब लोग इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं. सामुदायिक रसोई में भोजन कर गरीबों को राहत मिली है.
इसे भी पढ़ें:यात्रियों की कमी के कारण पटना एयरपोर्ट से रविवार को भी 10 जोड़ी उड़ानें रद्द
जिले में चलाया जा रहा सामुदायिक किचन
दरअसल कोरोना वायरस से हर तरफ परेशानी से लोग जूझ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन लागू होने से गरीबों, निर्धनों और असहायों के बीच पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन इसी बीच गरीबों की परेशानी को कम करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. ताकि गरीबों की पेट की आग को कम किया जा सके. इसके लिए प्रशासन की ओर से निरंतर प्रयास जारी है. यही वजह है कि गरीबों को भोजन मुहैया कराने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बेतिया: जमीन विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, 1 घायल
गरीब, मजदूर भोजन पाकर मिटा रहे अपनी भूख
सरकार के निर्देशानुसार जिले के सदर अनुमंडल और हथुआ अनुमंडल में सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है. सदर प्रखंड के शिक्षा विभाग परिसर स्थित बुनियाद विद्यालय में बनाये गए सामुदायिक रसोई में प्रत्येक दिन 150 से 200 गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. इतनी संख्या में मजदूर, रिक्शा चालक, निर्धन, असहाय बच्चे और महिलाएं समुदाय किचन का लाभ उठा रहे हैं.