गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में तीन क्विंटल चांदी की आभूषण बरामद (Silver Ornaments Caught in Gopalganj) की गई है. जिले के कटेया थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच करते समय एक कार को रोककर जांच की तो उसके अंदर बने तहखाने से तीन क्विंटल चांदी का आभूषण बरामद हुआ है. वहीं इस कार से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. वहीं कार से बरामद चांदी की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है.
ये भी पढ़ें : वैशाली : स्मैक की 200 पुड़िया के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, संपर्क खंगालने में जुटी पुलिस
वाहन जांच में तीन क्विंटल चांदी बरामद: गोपालगंज जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में करीब 3 क्विंटल चांदी को यूपी के आगरा से बिहार लाया जा रहा है. जिसके बाद कटेया पुलिस ने पंचदेवरी के पास वाहन जांच अभियान को सख्ती से चालू कर दिया. इसी बीच एक कार की तलाशी ली गई तो कार में बनाये गये तहखाने से करीब 3 क्विंटल चांदी के आभूषण बरामद किया गया. वहीं जिला पुलिस ने कार पर सवार दो तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कार को पकड़कर जब्त कर लिया गया है. इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है. पुलिस हिरासत में लिए गए तस्करों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा से चांदी के आभूषण को गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में सप्लाई करना था. फिलहाल पुलिस ने चांदी के कागजात की मांग की है.
'वाहन जांच के दौरान कार को पकड़कर जब्त कर लिया गया है. इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है. आयकर विभाग का जो भी दिशा निर्देश होगा उसके अनुसार कार्रवाई किया जाएगा'-नरेश पासवान ,एसडीपीओ ,हथुआ
ये भी पढ़ेंः गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, नकदी और जेवरात बरामद