गोपालगंज: जिले में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शराब के तस्कर अब तस्करी के लिए लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल करने लगे हैं. लग्जरी वाहनों पर प्रशासन की नजर कम पड़ती है और इसी का फायदा तस्कर उठाने की कोशिश करते हैं और कई बार सफल भी हो जाते हैं.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
जिले के कुचायकोट बल्थरी चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान एक सफेद रंग के स्कार्पियो से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वाहन चालक गिरफ्तार
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया, लेकनि पुलिस को देख वाहन चालक भागने लाग. इसके बाद पुलिस के जवानों उसका पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब वाहन की तालाशी ली, तो वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई. वहीं, गिरफ्तार चालक मुजफ्फपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
'30 कार्टन विदेशी शराब बरामद'
चेक पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सफेद रंग की स्कार्पियो को जप्त किया गया है, जिसमे करीब 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, बरामद शराब की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताया जा रहा है.