गोपालगंज: कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर रखा है. अब इसका सबसे ज्यादा असर दैनिक मजदूरों पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के बाद इनका काम छिन चुका है. इनके घर में न खाना उपलब्ध है न ये रोजी-रोटी की तलाश में घर से बाहर निकल सकते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन मदद के लिए सामने आया है. सैकड़ों परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
कई दिनों से भूखे थे बच्चे
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीपीओ नरेश पासवान व कई पुलिसकर्मी ट्रक पर सामग्री लेकर सदर प्रखण्ड के हजियापुर दलित बस्ती पहुंचे. खाद्य सामग्री पाने वाली
महिला भागमती ने कहा कि हम लोग कई दिनों से भूखे थे. अब बच्चों को खाना खिला सकेंगे. बताया कि सामान में दाल, चावल, नमक, मसाला समेत कई जरूरी चीजें दी गई हैं.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने ईटीवी भारत संवाददाता से बताया कि यह हमारी तरफ से एक छोटी सी पहल है. हमारा प्रयास है कि अधिक-से-अधिक दैनिक मजदूरों को लाभ मिल सके.