ETV Bharat / state

गोपालगंजः इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार पर की थी फायरिंग, देशी कट्टा के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गोपालगंज में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.

arrested
arrested
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:06 PM IST

गोपालगंजः जिले के नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मा स्थान के पास इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूटी को भी जब्त किया है.

दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस ने घटना के 24 घंटे के बाद मामले का उद्भेदन करते हुए फायरिंग करने वाले बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पिछले दिनों नगर थाना के ब्रह्मा स्थान के पास दुकान के सामने बाइक लगाने के कारण हुए विवाद में दुकानदार पर गोली चलाई गई थी, ताकि दहशत का माहौल कायम हो सके.

arrested
हथियार और मोबइल बरामद

एक देशी कट्टा बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोष था. जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद गठित टीम वैज्ञानिक और मैनुअल तरीके से आरोपी के पहचान में जुट गई. आरोपी की पहचान नगर थाना के जंगलिया मुहल्ला निवासी आदिल शेख के पुत्र शैफी के रूप में की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

यूं पकड़ में आया आरोपी

एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना में तैनात एएसआई विकाश कुमार सिविल ड्रेस में नाटकीय ढंग से आरोपी के घर पहुंचे. जहां आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एएसआई जख्मी हो गए है. वहीं मौके पर पहुंची छापेमारी दल ने बाप-बेटे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाना ले आई.

गोपालगंजः जिले के नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मा स्थान के पास इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूटी को भी जब्त किया है.

दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस ने घटना के 24 घंटे के बाद मामले का उद्भेदन करते हुए फायरिंग करने वाले बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पिछले दिनों नगर थाना के ब्रह्मा स्थान के पास दुकान के सामने बाइक लगाने के कारण हुए विवाद में दुकानदार पर गोली चलाई गई थी, ताकि दहशत का माहौल कायम हो सके.

arrested
हथियार और मोबइल बरामद

एक देशी कट्टा बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोष था. जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद गठित टीम वैज्ञानिक और मैनुअल तरीके से आरोपी के पहचान में जुट गई. आरोपी की पहचान नगर थाना के जंगलिया मुहल्ला निवासी आदिल शेख के पुत्र शैफी के रूप में की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

यूं पकड़ में आया आरोपी

एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना में तैनात एएसआई विकाश कुमार सिविल ड्रेस में नाटकीय ढंग से आरोपी के घर पहुंचे. जहां आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एएसआई जख्मी हो गए है. वहीं मौके पर पहुंची छापेमारी दल ने बाप-बेटे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाना ले आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.