गोपालगंज: बिहार में शराब तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस प्रशासन शराब माफिया को रोकने में नकाम साबित हो रहा है. जिसके कारण शराबबंदी के मनसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
जिले के बलथरी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने एक शराब मे भरी कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की. जिससे काफी मात्रा में शराब जप्त की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर चेंकिग
दरसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने हाईवे पर सघन चेकिंग की शुरुआत की. शक के आधार पर एक कंटेनर को रोका गया और चालक को कंटेनर खोलने को कहा लेकिन वह कंटेनर खोलने को तैयार नहीं हुआ. उसका कहना था कि कंटेनर सील है और आप चालान देख लीजिए. लेकिन पुलिस ने कंटेनर खोलने को लेकर दबाव दिया. तभी अचानक पुलिस को धक्का देकर वह भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.
लगभग 400 कार्टन शराब बरामद
कंटेनर का जब सील तोड़ा गया तो लगभग 400 पेटी शराब बरामद की गई. पुलिस के अनुसार कंटेनर राजस्थान नंबर का है. उसके पास नोएडा से गुहाटी तक का चालान है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.