गोपालगंज: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं लॉकडाउन खत्म होते ही बजारो में काफी भीड़ दिखने लगी है. इसमें बिना मास्क पहनने वाले लोगों की संख्या भी काफी है. इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी अरशद अजीज ने जिलावासियों से बाहर निकलते समय अनिवार्य रुप से मास्क लगाने की अपील की है.
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलने के लिए अनिवार्य रुप से मास्क लगाना को कहा है. ताकि इस कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं जिले में अधिकांश लोग बिना मास्क के सड़को पर बेखौफ़ घूमते नजर आ रहे है. इन लोगो में ना ही प्रशासनी की कार्यवाई का डर है और ना ही कोरोना महामारी का खौफ.
डीएम ने मास्क पहनने की अपील की
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काफी लोग बाहर से आए हैं. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर काफी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण ना हो. लेकिन वह व्यक्ति दूसरों को संक्रमित कर सकता है. इसके लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस मेनटेन करना काफी जरुरी है. इसलिए सभी लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले. साथ ही लागातार अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहे.