ETV Bharat / state

Gopalganj News: गंडक नदी के कटाव से सहमे दियारावासी, 45 घर पर मंडरा रहा कटाव का खतरा - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज के कटाव से लोग दहशत में हैं. सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के मंझरिया गांव में गंडक के गोद में समा गई है. गंडक नदी कटाव करते हुए मलाही टोला में बसे घरों को अपने आगोश में लेने को उतारू है. ऐसे में स्थानीय लोगों मे डर समा चुका है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज के कटाव
गोपालगंज के कटाव
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:03 PM IST

गोपालगंज के कटाव

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज वासियों को कई बार बाढ़ और कटाव जैसी आपदा से लोगों को दो चार होना पड़ा है. सदर प्रखंड के जगीरी टोला पंचायत के मलाही टोला गांव के पास स्थित गंडक नदी लगातार कटाव कर रही है. नदी के कटाव से दियारा इलाके के लोगों के बीच भय का महौल है. इसमें मलाही टोला गांव के 45 घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में ये दियारावासी डरे और सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: नदी की धारा मोड़ने के लिए शुरू हुआ बाढ़ पूर्व कटाव रोधी कार्य, 5 करोड़ की लागत से 29 बेडवार का निर्माण

गोपालगंज में 45 घरों पर कटाव का खतरा: दरअसल, गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित जिला माना जाता है. बाढ़ की विभीषिका का दंश झेलने के बाद दियारा इलाके के लोग अब कटाव के परेशानी झेल रहे हैं. गंडक नदी लगातार कटाव करते हुए मलाही टोला में पहुंच गई है. गांव के आधा जमीन गंडक नदी अपने आगोश समा गई है. लगातार गंडक नदी कटाव करते हुए अपना पांव पसार रही है. प्रशानिक मदद इन लोगों के पास नहीं पहुंच पा रही है.

"कटाव तेज गति से गांव की तरफ बढ़ रहा है. पहले नदी काफी दूर थी लेकिन अब सड़क ध्वस्त करते हुई घरों तक पहुंच गई है. ऐसा नहीं है कि यहां कटाव दो चार दिनों से हो रहा है, बल्कि यहां एक माह से कटाव जारी है." - ग्रामीण

गोपालगंज में गंडक के कटाव से सहमे लोग: बता दें कि बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग द्वारा यह दावा किया जाता है कि कटावरोधी दल गंडक के कटाव रोकने के लिए लेकिन करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कटाव नहीं रूक रहा है. सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के मंझरिया गांव में गंडक के गोद में समा गई है. जहां पहले पूरा बस्ती हुआ करता था. वहां अब सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. गंडक नदी कटाव करते हुए मलाही टोला में बसे घरों को अपने आगोश में लेने को उतारू है.

गोपालगंज के कटाव

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज वासियों को कई बार बाढ़ और कटाव जैसी आपदा से लोगों को दो चार होना पड़ा है. सदर प्रखंड के जगीरी टोला पंचायत के मलाही टोला गांव के पास स्थित गंडक नदी लगातार कटाव कर रही है. नदी के कटाव से दियारा इलाके के लोगों के बीच भय का महौल है. इसमें मलाही टोला गांव के 45 घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में ये दियारावासी डरे और सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: नदी की धारा मोड़ने के लिए शुरू हुआ बाढ़ पूर्व कटाव रोधी कार्य, 5 करोड़ की लागत से 29 बेडवार का निर्माण

गोपालगंज में 45 घरों पर कटाव का खतरा: दरअसल, गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित जिला माना जाता है. बाढ़ की विभीषिका का दंश झेलने के बाद दियारा इलाके के लोग अब कटाव के परेशानी झेल रहे हैं. गंडक नदी लगातार कटाव करते हुए मलाही टोला में पहुंच गई है. गांव के आधा जमीन गंडक नदी अपने आगोश समा गई है. लगातार गंडक नदी कटाव करते हुए अपना पांव पसार रही है. प्रशानिक मदद इन लोगों के पास नहीं पहुंच पा रही है.

"कटाव तेज गति से गांव की तरफ बढ़ रहा है. पहले नदी काफी दूर थी लेकिन अब सड़क ध्वस्त करते हुई घरों तक पहुंच गई है. ऐसा नहीं है कि यहां कटाव दो चार दिनों से हो रहा है, बल्कि यहां एक माह से कटाव जारी है." - ग्रामीण

गोपालगंज में गंडक के कटाव से सहमे लोग: बता दें कि बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग द्वारा यह दावा किया जाता है कि कटावरोधी दल गंडक के कटाव रोकने के लिए लेकिन करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कटाव नहीं रूक रहा है. सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के मंझरिया गांव में गंडक के गोद में समा गई है. जहां पहले पूरा बस्ती हुआ करता था. वहां अब सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. गंडक नदी कटाव करते हुए मलाही टोला में बसे घरों को अपने आगोश में लेने को उतारू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.