गोपालगंज: प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद देशभर के लोगों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया. जिले के लोगों ने भी ऐसा कर कोरोना के खिलाफ युद्ध में अपना संकल्प दोहराया.
इस दौरान कुछ लोगों ने पटाखे और फुलझड़ियां भी जलाई. वहीं कुछ लोगों ने शंख और ढोल बजाकर एकता का परिचय दिया.
कोरोना से लड़ने का लोगों का संकल्प
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लोग सरकार के फैसले के साथ हैं. वहीं, प्रशासन भी इसका पालन करवाने में जुटा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन भी लोग लगातार कर रहे हैं. इससे लोगों के अंदर कोरोना से लड़ने का संकल्प साफ झलक रहा है.
ऐसा ही 5 अप्रैल को देखने को मिला जब प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने रात 9 बजे घरों के सभी लाइट्स बन्द कर दरवाजों और बालकनी में दीये, कैंडिल, फ्लैश लाइट आदि जलाकर कोरोना वायरस से लड़ने में देश की एकजुटता का परिचय दिया. जिससे देशभर में एकजुटता का मजबूत संदेश गया.