गोपालगंजः जिले में बाढ़ का पानी लगातार कम हो रहा है लेकिन ग्रामीणों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाढ़ के तांड़व ने कई मार्गो को ध्वस्त कर दिया है. जिससे ग्रामीणो को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोग चचरी का पुल बनाकर आवागमन करने को मजबूर हैं.
बह गई सड़कें
गोपालगंज में आई विनाशकारी बाढ़ ने कई लोगों को पहले ही बेघर कर दिया है. वे आज भी सड़कों पर शरण लिए हुए हैं. बाढ़ का पानी अब कम हो रहा है, लेकिन पीड़ितों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कहीं सड़कें बह गई हैं तो कहीं वाहनों के आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है.
ग्रामीणों ने बनाया बांस का चचरी पुल
जिले के सिधवलिया प्रखंड में गोपालगंज सीवान को जोड़ने वाली मुख्य सड़क टूट गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने आवागमन के लिए बांस का चचरी पुल बना लिया. वे इसके सहारे जान जोखिम में डालकर आ जा कर रहे हैं. यहां जिला प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था भी नहीं की गयी है.
गांव में नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस
ग्रामीणों ने बताया कि गंगवा घोघारी नदी पर बने पुल के पास दोनों तरफ की सड़क टूट गयी है. इन दो प्रमुख सड़कों के टूट जाने से सिधवलिया प्रखंड में आने-जाने के लिए बांस की चचरी का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी लोगों के बीमार होने पर गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर होती है. मरीज को खाट के सहारे अस्पताल ले जाना पड़ता है.