गोपालगंजः जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. शहर से गांव तक एहतियातन लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. दवा दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानें बंद हैं.
पीएम ने की थी अपील
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू में देशवासियों से सहयोग की अपील की थी. कर्फ्यू की शुरूआत सुबह 7 बजे हुई है और रात के 9 बजे तक जारी रहेगा. जिला सहित पूरे प्रदेश से लोग इसमें योगदान दे रहे है.
सतर्क हुए लोग
गोपालगंज जिला सहित पूरे बिहार में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. लेकिन उत्तर प्रदेश से जिले की सीमा लगने की वजह से लोग सतर्क हो गए है. वहां कोरोना वायरस के कई मामले की पुष्टि हो चुकी है.