ETV Bharat / state

गोपालगंज सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फटी ऑक्सीजन पाइप, आठ मरीजों की अटकी सांसें - गोपालगंज कोरोना अपडेट

गोपालगंज के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप फटने से करीब आठ मरीजों की हालत बिगड़ गई. हंगामा करने के बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया गया.

मरीज
मरीज
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:03 PM IST

Updated : May 16, 2021, 2:10 PM IST

गोपालगंजः सदर अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन पाइप फटने से मरीजों की सांस अटक गई. चारों ओर दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं क्रिटिकल मरीजों की स्थिति देखते ही देखते गंभीर होने लगी. स्थिति बिगड़ता देख लोगों ने हो-हंगामा किया. बाद में अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था की. सभी मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दिया गया.

यह भी पढ़ें- मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70

आठ मरीज हुए परेशान
दरअसल, कोरोना महामारी में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा विभिन्न जगह मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. वही ट्रॉमा सेंटर में भी मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. ऑक्सीजन पाइप फटने से ट्रॉमा सेंटर में मौजूद 8 मरीजों की हालत बिगड़ने लगी थी. वहां तीन क्रिटिकल मरीज थे, जिनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई.

पहले लीकेज हुआ था शुरू
ऑक्सीजन रिफिल कर रहे कर्मचारी ने बताया कि सुबह से ऑक्सीजन के पाइप में लीकेज हो रहा है. कई बार सूचना के बाद भी अस्पताल प्रशासन इसे सीरियस नहीं ले रहे थे. अभी अचानक पूरी तरह से पाइप फट गया. जिसकी वजह से ऑक्सीजन बाधित हो गयी. जिससे ट्रॉमा सेंटर में मौजूद 8 मरीजों की सांसे अटकने लगीं. मरीजों के परिजनों ने अस्पताल व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सिलेंडर मंगवाया. और मरीजों को ऑक्सीजन देना शुरू किया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा

यह भी पढ़ें- केंद्र ने बढ़ाई बिहार की ऑक्सीजन आवंटन सीमा, अब प्रदेश को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति

गोपालगंजः सदर अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन पाइप फटने से मरीजों की सांस अटक गई. चारों ओर दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं क्रिटिकल मरीजों की स्थिति देखते ही देखते गंभीर होने लगी. स्थिति बिगड़ता देख लोगों ने हो-हंगामा किया. बाद में अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था की. सभी मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दिया गया.

यह भी पढ़ें- मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70

आठ मरीज हुए परेशान
दरअसल, कोरोना महामारी में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा विभिन्न जगह मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. वही ट्रॉमा सेंटर में भी मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. ऑक्सीजन पाइप फटने से ट्रॉमा सेंटर में मौजूद 8 मरीजों की हालत बिगड़ने लगी थी. वहां तीन क्रिटिकल मरीज थे, जिनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई.

पहले लीकेज हुआ था शुरू
ऑक्सीजन रिफिल कर रहे कर्मचारी ने बताया कि सुबह से ऑक्सीजन के पाइप में लीकेज हो रहा है. कई बार सूचना के बाद भी अस्पताल प्रशासन इसे सीरियस नहीं ले रहे थे. अभी अचानक पूरी तरह से पाइप फट गया. जिसकी वजह से ऑक्सीजन बाधित हो गयी. जिससे ट्रॉमा सेंटर में मौजूद 8 मरीजों की सांसे अटकने लगीं. मरीजों के परिजनों ने अस्पताल व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सिलेंडर मंगवाया. और मरीजों को ऑक्सीजन देना शुरू किया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा

यह भी पढ़ें- केंद्र ने बढ़ाई बिहार की ऑक्सीजन आवंटन सीमा, अब प्रदेश को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति

Last Updated : May 16, 2021, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.